Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. कार से उतरते रईसदाजे का नया VIDEO आया सामने, पुणे पोर्श कांड का है आरोपी

कार से उतरते रईसदाजे का नया VIDEO आया सामने, पुणे पोर्श कांड का है आरोपी

पुणे पोर्श कांड के आरोपी का एक नया वीडियो सामने आया है। वह कार से उतरता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो घटना के दिन का है। मामले में पुलिस ने ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों को भी गिरफ्तार गया है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Published : May 27, 2024 13:17 IST, Updated : May 27, 2024 13:20 IST
आरोपी रईसजादे का नया वीडियो आया सामने- India TV Hindi
आरोपी रईसजादे का नया वीडियो आया सामने

पुणे पोर्श कांड ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। नाबालिग रईसजादे ने शराब के नशे में दो लोगों को लग्जरी पोर्श कार से रौंद डाला। इस मामले में लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। अब नाबालिग आरोपी का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह कार से उतरता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो घटना के दिन का है। वीडियो क्लब जाने से पहले का है, जिसमें उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस उस दिन के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग जगह से चेक किए जा रहे हैं। 

मामले में दो डॉक्टर गिरफ्तार

इससे पहले इस मामले में पुलिस ने ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया। इन पर आरोपी नाबालिग के ब्लड रिपोर्ट में हेरफेर करने का आरोप है। लंबी पूछताछ के बाद दोनों डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल, दुर्घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग आरोपी को 19 मई को मेडिकल जांच के लिए पुणे के ससून सरकारी अस्पताल ले जाया गया थ। इसी दौरान लड़के के परिजनों ने डॉक्टर को पैसों का लालच दिया। डॉ. अजय तावरे ससून अस्पताल में फोरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी के प्रमुख हैं, तो वहीं  डॉ. श्रीहरि हरलोल इमरजेंसी विभाग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं।

आरोपी का ब्लड सैंपल बदला गया

श्रीहरि हरलोल द्वारा लड़के का ब्लैड सेंपल लिया गया था, लेकिन यह महसूस होने के बाद कि इसमें अल्कोहल हो सकता है, इसे बदलने का निर्णय लिया गया। इतना ही नहीं, इस अपराध को छुपाने के लिए खास तौर पर छुट्टी पर चल रहे डाक्टर अजय तावरे ने हस्तक्षेप किया। इसके बाद दूसरे मरीज का ब्लड सैंपल जांच के लिए दिया गया, लेकिन पुणे पुलिस ने नाबालिग के खून के नमूने को डीएनए परीक्षण के लिए दूसरे लैब में भेजने का फैसला किया। जब जांच हुई तो ब्लड सैंपल बदलने की बात सामने आई।

मामले में अब तक हुईं 9 गिरफ्तारियां

इस मामले में आरोपी के दादा और पिता सहित दो डॉक्टरों समेत अब तक कुल 9 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें पब के मालिक, दो मैनेजर और दो स्टाफ भी शामिल हैं। इनकी पहचान कोजी रेस्टोरेंट के मालिक प्रह्लाद भूतड़ा, उसका मैनेजर सचिन काटकर, ब्लैक क्लब होटल के मैनेजर संदीप सांगले और उसका स्टाफ जयेश बोनकर और नितेश शेवानी शामिल हैं। इन सब पर नाबालिग आरोपी को शराब परोसने का आरोप है। वहीं, पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में एक और खुलासा हुआ कि नाबालिग आरोपी के दादा और पिता के अलावा उसकी मां ने भी ड्राइवर से आरोप अपने ऊपर लेने को दबाव बनाया था। 

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement