
महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक महिला कैब बुक कर अपने दफ्तर से घर जा रही थी। इस दौरान कैब में बैठी महिला के सामने ड्राइवर ने अश्लील हरकत की। ये देख महिला हैरान रह गई और वो कैब का दरवाजा खोल भाग निकली। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
टैक्सी में चौंकाने वाली घटना
दरअसल, महिला पुणे में एक आईटी कंपनी में कार्यरत है। महिला को टैक्सी में यात्रा करते समय इस चौंकाने वाले अनुभव का सामना करना पड़ा। कैब ड्राइवर ने चलती गाड़ी में महिला के सामने अश्लील हरकत की। डरी हुई महिला ने टैक्सी से कूदकर भागने का फैसला किया और लगभग दो किलोमीटर दौड़कर खड़की पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। यह घटना हाल ही में स्वारगेट बस स्टैंड में शिवशाही बस में हुए रेप के मामले से एक दिन पहले हुई थी, जिससे शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं।
ड्राइवर ने रियरव्यू मिरर को सामने किया
खड़की पुलिस के मुताबिक, 41 वर्षीय महिला ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक प्रसिद्ध ऐप के जरिए टैक्सी बुक की थी और कल्याणी नगर में अपने कार्यालय से पिंपल सौदागर के लिए घर जा रही थी। जब टैक्सी शाहदवाल बाबा चौक पर पहुंची और संगमवाड़ी रोड से पाटिल एस्टेट चौक की ओर बढ़ी, तो ड्राइवर ने रियरव्यू मिरर को सामने किया, ताकि वह उसका चेहरा देख सके। इसके बाद उसने कथित तौर पर चलती गाड़ी में अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।
कैब का दरवाजा खोलकर भागी महिला
स्थिति से डरकर महिला ने सिग्नल पर गाड़ी रुकने का इंतजार किया और फिर दरवाजा खोलकर भाग गई। इसके बाद वह खड़की पुलिस स्टेशन पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस बीच, टैक्सी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को हाईवे पर रोका और भाग गया। पुलिस ने बुकिंग विवरण और गाड़ी के नंबर का इस्तेमाल कर टैक्सी मालिक को ट्रैक किया, जिससे ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश से है और हाल ही में पिंपरी-चिंचवड में आया था।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर चुने गए मोहन सिंह बिष्ट, CM रेखा गुप्ता ने नाम का रखा प्रस्ताव
VIDEO: BJP प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही भिड़ गए कार्यकर्ता, हाथापाई के बाद पार्टी ने की कार्रवाई