Thursday, April 25, 2024
Advertisement

औरंगाबाद सेंट्रल जेल के दो कैदी फरार, कोरोना टेस्ट के लिए ले जाए गए थे बाहर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सेंट्रल जेल से कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले जाए गए दो कैदी फरार हो गए हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: June 11, 2020 13:18 IST
Two inmates of Aurangabad Central Jail absconded- India TV Hindi
Image Source : PTI Two inmates of Aurangabad Central Jail absconded

औरंगाबाद (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सेंट्रल जेल से कोरोना टेस्ट कराने के लिए अस्पताल ले जाए गए दो कैदी फरार हो गए हैं। हालांकि, पुलिस ने फरार हुए एक कैदी को फिर से पकड़ लिया है लेकिन दूसरा कैदी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। पुलिस दूसरे कैदी की तलाश कर रही है।

बता दें कि औरंगाबाद सेंट्रल जेल में अभी तक 60 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, बुधवार को जेल के 14 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। जेल अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया था कि दो अधिकारियों समेत 14 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इससे पहले, जेल के 29 विचाराधीन कैदियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद जेल प्रशासन को कर्मचारियों के नमूने लेने भेजा गया था। जिलाधिकारी उदय चौधरी ने इस संदर्भ में बताया था कि संक्रमित पाये गये 25 कैदी केन्द्रीय जेल से थे जबकि चार विचाराधीन कैदियों के लिए बनाई गई एक अस्थायी जेल से थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement