Tuesday, December 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. असम
  4. लगातार भारत में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी, दो को गिरफ्तार कर वापस भेजा गया

लगातार भारत में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी, दो को गिरफ्तार कर वापस भेजा गया

बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं। इंटरनेशनल बॉर्डर पर से बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर के वापस भेजा जा रहा है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 01, 2024 23:49 IST, Updated : Nov 02, 2024 6:25 IST
बांग्लाेदश से भारत में घुसपैठ की कोशिश।- India TV Hindi
Image Source : PTI बांग्लाेदश से भारत में घुसपैठ की कोशिश।

बांग्लादेश की ओर से भारत में घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से घुसपैठ की कोशिशों में काफी तेजी देखी गई है। इसे देखते हुए इंटरनेशनल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर के उनके देश वापस भेजा जा रहा है। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि राज्य के करीमगंज जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के करीब बांग्लादेश के दो नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें वापस उनके देश भेज दिया गया है।

असम के सीएम ने दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया X पर जानकारी दी है- "अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के एक और सफल अभियान में करीमगंज में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास दो बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है और उन्हें सीमा पार वापस भेज दिया गया।" सीएम ने बताया है कि बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कबीर सिखधर और मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है। उन्होंने असम पुलिस को इस काम के लिए बधाई दी है।

267.5 किलोमीटर लंबी सीमा

पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम के करीमगंज, कछार, धुबरी और दक्षिण सलमारा-मनकाचर जिले बांग्लादेश के साथ 267.5 किलोमीटर लंबी इंटरनेशनल बॉर्डर को शेयर करते हैं। बता दें कि पूर्वोत्तर में कुल तीन इंटिग्रेटेट चेक पोस्ट (ICP) हैं। इनमें से असम के करीमगंज के सुतारकंडी में एक, मेघालय के दावकी में एक और त्रिपुरा के अखौरा में एक स्थित है।

घुसपैठ पर असम के डीजीपी का बयान

इससे पहले असम के डीजीपी जीपी सिंह ने बांग्लादेश से भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिशों पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि असम पुलिस और BSF गैर-भारतीयों द्वारा बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- इस राज्य की सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, DA में 3 प्रतिशत वृद्धि को दी मंजूरी

भारत में घुसपैठ कर रहे तीन बांग्लादेशी भेजे गए वापस, सीएम हिमंता बिस्वा सरमा बोले- टीम ने बढ़िया काम किया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Assam News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement