Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सिर्फ 144 रुपये की किस्त चुकाकर खरीद सकते हैं अपनी फेवरेट कार, ये रहा धांसू ऑफर

सिर्फ 144 रुपये की किस्त चुकाकर खरीद सकते हैं अपनी फेवरेट कार, ये रहा धांसू ऑफर

अगर 4,327 रुपये की मासिक EMI को प्रतिदिन के हिसाब से देखें, तो आपको हर रोज मात्र 144.23 रुपये देना होगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 29, 2020 13:37 IST
Kwid- India TV Paisa
Photo:PTI

Kwid

नई दिल्ली। कार खरीदना आज के समय में लक्जरी नहीं बल्कि एक जरूरत बन गई है। कोरोना संक्रमण के दौर में किसी पब्लिक व्हीकल से सफर करना बहुत खतरनाक भी है। लेकिन कार खरीदने के लिए लाखों रुपये कैसे जुटाएं। अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। रेनॉ की सबसे लोकप्रिय कार क्विड की खरीद पर अब आपको शानदार ऑफर  मिल रहे हैं। अब आप 150 रुपये से कम की किस्त चुका कर इस कार को अपना बना सकते हैं। 

रेनॉ क्विड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 2,99,800 रुपये से शुरू है। ये कार दिल्ली में ऑन रोड 3,29,835 रुपये में मिलेगी। ऐसे में यदि आप इस कार को 50 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके खरीदते है। तो आपको केवल 144.23 रुपये प्रतिदिन की किस्त देनी होगी। आइए इस ऑफर को गहराई से जानते हैं। इस ऑफर के तहत यदि आप 7 साल के लिए इस कार को एसबीआई से फाइनेंस कराते है। तो आपको 7.75 प्रतिशत का ब्याज देना होगा और इसकी मासिक EMI 4,327 रुपये होगी। अगर 4,327 रुपये की मासिक EMI को प्रतिदिन के हिसाब से देखें, तो आपको हर रोज मात्र 144.23 रुपये देना होगा। 

ये हैं इस कार की खूबियां 

मारुति को टक्कर देने वाली रेनॉ की इस छोटी कार में 0.8-लीटर और 1-लीटर इंजन का विकल्प का इंजन दिया गया है। यह इंजन 5600 आरपीएम पर 54 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 72 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, इसका 1-लीटर इंजन 5500 आरपीएम पर 68 PS की पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement