Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. सीट बेल्ट नहीं लगाने से देश में रोजाना होती है 15 लोगों की मौत, इन 5 कारणों से बेल्ट नहीं लगाते लोग

सीट बेल्ट नहीं लगाने से देश में रोजाना होती है 15 लोगों की मौत, इन 5 कारणों से बेल्ट नहीं लगाते लोग

सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से वर्ष 2016 के दौरान में 5638 लोगों की मौत हुई है, यानि सड़क हादसों में रोजाना 15 से ज्यादा लोगों की मौत

Manoj Kumar Manoj Kumar @kumarman145
Published on: November 28, 2017 15:05 IST
सीट बेल्ट नहीं लगाने से देश में रोजाना होती है 15 लोगों की मौत, इन 5 कारणों से बेल्ट नहीं लगाते लोग- India TV Paisa
सीट बेल्ट नहीं लगाने से देश में रोजाना होती है 15 लोगों की मौत, इन 5 कारणों से बेल्ट नहीं लगाते लोग

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने देशभर में सीटबेल्ट के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान की शुरुआत की है। मारुति की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से वर्ष 2016 के दौरान में 5638 लोगों की मौत हुई है, यानि सड़क हादसों में रोजाना 15 से ज्यादा लोगों की मौत सिर्फ इसलिए हो जाती है कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई है।

मारुति ने मंगलवार को सीटबेल्ट के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान की शुरुआत की है, कंपनी ने सीटबेल्ट को लेकर देश के 17 शहरों में एक सर्वे भी किया है जिसके मुताबिक सिर्फ 25 फीसदी कार चालक ही सीट बेल्ट को रोजाना पहनना पसंद करते हैं। सीट बेल्ट नहीं पहनने को लेकर सर्वे में लोगों ने जो तर्क दिए हैं उनमें 5 मुख्य तर्क इस तरह से हैं।

  1. सर्वे में 32 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि सीट बेल्ट को लेकर कमजोर कानून होने की वजह से इसे पहनना पसंद नहीं किया जाता।
  2. 27 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि सीट बेल्ट पहनने से उनकी इमेज खराब दिखेगी, ऐसे में वह इसे पहनना पसंद नहीं करते
  3. सर्वे में 25 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि सीट बेल्ट लगाने से उनके कपड़े खराब होते हैं और वह इसे पहनना पसंद नहीं करते हैं
  4. 23 प्रतिशत लोगों ने यह कहा कि सीट बेल्ट को वह एक सेफ्टी फीचर नहीं माते हैं इसलिए इसे नहीं पहनते
  5. सर्वे में 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार और दोस्तों में कोई सीट बेल्ट नहीं पहनता इसलिए वह भी नहीं पहनते

मारुति ने सीट बेल्ट के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर पेहनीक्या? (#PehniKya?) नाम से कैपेंन शुरू किया है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सीट  बेल्ट पहनने से गाड़ी चलाते समय दुर्घटना होने की स्थिति में मौत होने की आशंका 45-60 फीसदी तक घट जाती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement