Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Rolls-Royce ने किया अजूबा! कार के बाद अब लॉन्च कर दिया दुनिया का सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन

इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर के बाद अब आया इलेक्ट्रिक हवाई जहाज, देखिए पहली तस्वीरें

Rolls-Royce ने अपने इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट की तस्वीरें जारी की हैं। कंपनी ने अपने इस ऑल-इलेक्ट्रिक विमान की पहली सफल यात्रा पूरी की है।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 20, 2021 16:26 IST
Rolls-Royce ने किया अजूबा! कार...- India TV Paisa
Photo:ROLLS-ROYCE

Rolls-Royce ने किया अजूबा! कार के बाद अब लॉन्च कर दिया दुनिया का सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन

आपने इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को तो सड़कों पर दौड़ते देखा होगा, लेकिन अब आप नजरें उठा कर देखेंगे तो आपको इलेक्ट्रिक हवाई जहाज भी उड़ते नजर आएंगे। यह कारनामा किया है रईसों के ब्रांड कहे जाने वाले Rolls-Royce ने। Rolls-Royce का नाम दुनिया भर में सबसे लक्जरी कारों के निर्माण के जाना जाता है। वहीं अब Rolls-Royce इलेक्ट्रिक दुनिया में कदम रख चुका है। कंपनी ने हाल ही में इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक से चलने वाले प्लेन को दुनिया के सामने पेश किया है। 

Rolls-Royce ने अपने इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट की तस्वीरें जारी की हैं। कंपनी ने अपने इस ऑल-इलेक्ट्रिक विमान की पहली सफल यात्रा पूरी की है। Rolls-Royce ने इस ऑल-इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट का नाम स्पिरिट ऑफ इनोवेशन (Spirit of Innovation) रखा है। कंपनी ने इस एयरक्राफ्ट की पहली सफल उड़ान भी भरी है। यह उड़ान 15 मिनट की थी।रोल्स-रॉयस के अनुसार, टेस्टिंग का मुख्य फोकस स्पिरिट ऑफ इनोवेशन के इलेक्ट्रिकल और प्रोपल्शन सिस्टम को जांचना था।

Rolls-Royce ने किया अजूबा! कार के बाद अब लॉन्च कर दिया दुनिया का सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन

Image Source : ROLLS-ROYCE
Rolls-Royce ने किया अजूबा! कार के बाद अब लॉन्च कर दिया दुनिया का सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन

Rolls-Royce ने किया अजूबा! कार के बाद अब लॉन्च कर दिया दुनिया का सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन

Image Source : ROLLS-ROYCE
Rolls-Royce ने किया अजूबा! कार के बाद अब लॉन्च कर दिया दुनिया का सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन

कंपनी के अनुसार स्पिरिट ऑफ इनोवेशन एक सिंगल सीटर एयरक्राफ्ट है। कंपनी का कहना है कि इसमें किसी भी विमान की तुलना में अब तक का सबसे ज्यादा पावरफुल बैटरी दी गई है। विमान 6000 सेल बैटरी पर काम करता है और इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर लगभग 500 hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। रोल्स-रॉयस ने बताया है कि यह एयरक्राफ्ट 300 मील प्रति घंटा (लगभग 483 किलोमीटर प्रति घंटा) की टॉप स्पीड से उड़ सकता है।

Rolls-Royce ने किया अजूबा! कार के बाद अब लॉन्च कर दिया दुनिया का सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन

Image Source : ROLLS-ROYCE
Rolls-Royce ने किया अजूबा! कार के बाद अब लॉन्च कर दिया दुनिया का सबसे तेज इलेक्ट्रिक प्लेन

Rolls-Royce ने इस हवाई जहाज को तैयार करने के लिए Tecnam नाम की कंपनी के साथ साझेदारी की है। रोल्स-रॉयस और टेकनम वर्तमान में स्कैंडिनेविया की सबसे बड़ी क्षेत्रीय एयरलाइन, Widerøe के साथ काम कर रहे हैं। कंपनी इस विमान को 2026 तक व्यवसायिक रूप से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement