Friday, October 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. दिवाली के आसपास Tata मोटर्स लॉन्‍च कर सकती है कॉम्‍पैक्‍ट SUV Nexon, जेनेवा ऑटो शो में किया प्रदर्शित

दिवाली के आसपास Tata मोटर्स लॉन्‍च कर सकती है कॉम्‍पैक्‍ट SUV Nexon, जेनेवा ऑटो शो में किया प्रदर्शित

टाटा मोटर्स Nexon को इसी साल दिवाली के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर सकती है। इसे जेनेवा में चल रहे ऑटो शो में शोकेस किया गया है।

Manish Mishra
Published on: March 08, 2017 12:33 IST
दिवाली के आसपास Tata मोटर्स लॉन्‍च कर सकती है कॉम्‍पैक्‍ट SUV Nexon, जेनेवा ऑटो शो में किया प्रदर्शित- India TV Paisa
दिवाली के आसपास Tata मोटर्स लॉन्‍च कर सकती है कॉम्‍पैक्‍ट SUV Nexon, जेनेवा ऑटो शो में किया प्रदर्शित

नई दिल्‍ली। भारतीय ऑटोमोबाइल दिग्‍गज टाटा मोटर्स ने जेनेवा में चल रहे ऑटो शो में अपनी कॉम्‍पेक्‍ट SUV कार Nexon को शोकेस किया है। इससे पहले कंपनी पिछले साल की शुरुआत में हुए दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पहली बार इस कॉम्‍पेक्‍ट SUV की झलक दिखा चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक टाटा मोटर्स Nexon को इसी साल दिवाली के आसपास भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर सकती है। इसका भारत में सीधा मुकाबला फोर्ड की ईकोस्‍पोर्ट और मारुति की विटारा ब्रेजा से होगा।

यह भी पढ़ें : इसी महीने लॉन्च हो रही है Tata की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान Tigor, 4.5 लाख रुपए से हो सकती शुरुआत कीमत

ये हैं नेक्‍सन की खासियत

  • टाटा ने दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो के दौरान भी इस खूबसूरत और दमदार SUV के फीचर्स से पर्दा उठाया था।
  • इंजन की बात करें तो टाटा Nexon को पेट्रोल ऑर डीजल दोनों वर्जन में पेश करेगी।
  • पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा।
  • वहीं डीजल वर्जन ज्‍यादा पावरफुल है, जिसमें 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा।
  • यह 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा।
  • Nexon की फ्यूल टैंक क्षमता 44 लीटर होगी।

यह भी पढ़ें : Maruti ने नई Swift से उठाया पर्दा, अगले साल भारत में इस कीमतें में बड़े फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

Nexon की खुबसूरती

  • जेनेवा में टाटा मोटर्स ने लाल रंग की Nexon को पेश किया है। जो देखने में काफी एग्रेसिव और स्‍मार्ट लग रही है।
  • यहां इस कॉम्‍पेक्‍ट एसयवी के फीचर्स को भी शोकेस किया गया।
  • कार में आगे और पीछे एसी वेंट मिलेगा, साथ ही क्‍लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।
  • इसमें हरमन का टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया गया है जो वॉयस कमांड रिकॉग्‍निशन और स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है।
  • सेफ्टी की बात करे तों इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एडवांस ड्यूल-पाथ सस्पेंशन दिए गए हैं।
  • लेकिन इनमें से भारत में कौन से फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement