Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. बेहतर माइलेज चाहिए? इन बातों का रखें ध्यान, समझें बाइक के माइलेज को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स

बेहतर माइलेज चाहिए? इन बातों का रखें ध्यान, समझें बाइक के माइलेज को प्रभावित करने वाले फैक्टर्स

अगर आप ज्यादा ब्रेक लगाते हैं या ज्यादा गति बढ़ाते हैं, तो छोटी बाइक चलाने पर भी आपकी माइलेज नहीं बढ़ेगी। अगर आप बाइक को साफ-सुथरा रखते हैं तो इससे भी माइलेज सही मिलता है।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jun 19, 2025 8:51 IST, Updated : Jun 19, 2025 8:58 IST
एक अच्छी तरह से मेंटेन रखा गया इंजन बेहतर माइलेज सुनिश्चित करता है।
Photo:INDIA TV एक अच्छी तरह से मेंटेन रखा गया इंजन बेहतर माइलेज सुनिश्चित करता है।

जब आप कार की जगह बाइक का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे न सिर्फ आपको सड़क पर समय बचाने में मदद मिलती है बल्कि ईंधन की लागत में भी बचत होती है। यह बचत तब और बढ़ जाती है जब आपकी बाइक माइलेज के अनुकूल हो, यानी जब वह पेट्रोल पर अच्छी चलती हो। माइलेज के बारे में जानकारी होने पर, चाहे आप इसे हर दिन चलाएं या कुछ दिन, यह रखरखाव पर बचत करने और ईंधन खर्च की योजना बनाने में मदद कर सकता है। आइए, जानते हैं कि आखिर किन बातों पर बाइक का माइलेज निर्भर करता है।

कितना है बाइक का वजन

किसी भी बाइक के माइलेज में उसका वजन काफी मायने रखता है। बड़े क्रैश गार्ड, अतिरिक्त हॉर्न या बाइक पर जोड़े गए मेटल के कवर जैसे भारी सामान इसे भारी बनाते हैं। भारी बाइक को चलाने के लिए बहुत ज्यादा ईंधन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जितने कम वजन वाले सामान जोड़े जाते हैं, उतना ही बेहतर माइलेज मिलता है।

एयरोडायनामिक डिजाइन 

एयरोडायनामिक (वायुगतिकी) मूल रूप से हवा के जरिये बाइक की गति है। अगर बाइक का आकार इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह हवा को आसानी से काटती है, तो इंजन को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। यही वजह है कि अच्छे एयरोडायनामिक डिजाइन वाली बाइक तेज़ी से चलती हैं और कम ईंधन में चलती हैं।

टायर प्रेशर

Hero के मुताबिक, बाइक पर चौड़े टायर ज़्यादा ड्रैग बनाते हैं, इसलिए बाइक को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, यानी पेट्रोल का इस्तेमाल करने वाली बाइक के लिए ज्यादा काम करना पड़ता है। अगर टायर में हवा नहीं है, तो यह इंजन को ज्यादा मेहनत करने के लिए मजबूर करता है और ज्यादा ईंधन की ज़रूरत होती है। हमेशा सुनिश्चित करें कि टायर सही आकार के हों और उनमें हवा अच्छी तरह भरी हो।

बार-बार गियर बदलना

कभी-कभी सिर्फ गियर बदलने से ही बाइक द्वारा खपत किए जाने वाले ईंधन की मात्रा प्रभावित हो जाती है। जब आप बार-बार गियर बदलते हैं या काम के लिए सही गियर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो बाइक बहुत ज्यादा पेट्रोल खर्च करती है। या जब आपको जरूरत न हो, तब तेज गियर में बाइक चलाना बाइक को कम फ्यूल एफिशिएंट बनाता है। सही गियर में बाइक चलाने से बाइक की माइलेज पर असर पड़ता है।

फ्यूल की क्वालिटी

बाइक में आप कैसी क्वालिटी का पेट्रोल डलवा रहे हैं, इस पर भी माइलेज निर्भर करता है। अपनी बाइक में किस तरह के ईंधन की जरूरत है, यह जानने के लिए अपनी बाइक की बुकलेट देखें। हमेशा सही ऑक्टेन लेवल के भीतर अच्छी क्वालिटी का पेट्रोल डलवाएं। ऐसे पंप से पेट्रोल लें, जो क्वालिटी और मात्रा के मामले में ईमानदार माने जाते हों। मिलावट वाला पेट्रोल आपकी बाइक के इंजन को नुकसान पहुंचा सकता है और माइलेज घटा सकता है।

साफ-सफाई भी माइलेज पर डालता है असर 

अगर आप बाइक को साफ-सुथरा रखते हैं तो इससे भी माइलेज सही मिलता है। गंदे इंजन की वजह से उसमें तेल के रिसाव या दूसरे खराब पुर्ज़ों का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। चलने वाले हिस्सों या बाइक की चेन पर गंदगी की वजह से बाइक धीमी हो जाती है और पेट्रोल की खपत बढ़ जाती है। बाइक को हमेशा साफ रखें, ताकि यह अच्छी तरह से चलती रहे और पेट्रोल की खपत कम हो।

किसी भी बाइक के माइलेज में उसका वजन काफी मायने रखता है।

Image Source : PIXABAY
किसी भी बाइक के माइलेज में उसका वजन काफी मायने रखता है।

किस लेवल तक भरा है फ्यूल

फ्यूल टैंक को ढक्कन तक नहीं, बल्कि थोड़ा कम भरें। जब पेट्रोल गर्म होता है, तो यह फैल सकता है। भले ही आपके टैंक पर ढक्कन हो, लेकिन अगर सील पुरानी या टूटी हुई है, तो यह लीक हो सकती है। पेट्रोल की बर्बादी से बचने के लिए टैंक में जगह छोड़ना सुनिश्चित करें। 

तेज स्पीड और ब्रेक लगाना भी है अहम

अगर आप ज्यादा ब्रेक लगाते हैं या ज्यादा गति बढ़ाते हैं, तो छोटी बाइक चलाने पर भी आपकी माइलेज नहीं बढ़ेगी। लिमिट में अगर आप अचानक रुकते हैं या स्पीड बढ़ाते हैं तो बाइक में ईंधन बचत हो पाती है। 

तेल का लेवल और क्वालिटी

इंजन तेल इंजन को ठंडा रखता है और भागों को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है। कम या खराब गुणवत्ता वाला तेल इंजन को गर्म कर सकता है, जिसके लिए और भी ज्यादा ईंधन की जरूरत होती है। सही मोटाई वाला अच्छी गुणवत्ता वाला तेल इस्तेमाल किया जाना चाहिए ताकि आपकी बाइक का इंजन अच्छी स्थिति में रहे और ईंधन की बचत हो। 


इंजन कितना मेंटेन है, यह भी है अहम

एक अच्छी तरह से मेंटेन रखा गया इंजन बेहतर माइलेज सुनिश्चित करता है। एक इंजन जो अच्छी स्थिति में नहीं है, उसे काम करने के लिए ज्यादा ईंधन की जरूरत होगी। अपनी बाइक के इंजन ऑयल, फिल्टर और दूसरे भागों की नियमित जांच करवाएं, जिन्हें समय-समय पर बदलने की आवश्यकता होती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement