Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. गाड़ी की RC हो गई गुम? टेंशन नहीं! अब फोन पर ही डाउनलोड करें अपनी डिजिटल RC, ये रहा प्रोसेस

गाड़ी की RC हो गई गुम? टेंशन नहीं! अब फोन पर ही डाउनलोड करें अपनी डिजिटल RC, ये रहा प्रोसेस

DigiLocker और mParivahan जैसे सरकारी ऐप से डाउनलोड की गई डिजिटल आरसी भी कानूनी रूप से मान्य हैं और ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा स्वीकार की जाती हैं।

Written By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : May 29, 2025 8:46 IST, Updated : May 29, 2025 8:46 IST
आरसी एक दस्तावेज है जो यह साबित करता है कि आपका वाहन आपके नाम पर रजिस्टर है।
Photo:INDIA TV आरसी एक दस्तावेज है जो यह साबित करता है कि आपका वाहन आपके नाम पर रजिस्टर है।

जब आप दोपहिया, चार पहिया या कोई भी गाड़ी खरीदते हैं तो  आपको रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी (RC) मिलता है। आरसी आपका आधिकारिक प्रमाण है कि आप वाहन के मालिक हैं। जब आप सड़क पर हों, चाहे शहर में हों या यात्रा कर रहे हों, आरसी साथ रखना बहुत जरूरी है। आपने गौर किया होगा कि अगर आपको ट्रैफ़िक पुलिस रोकती है, तो वे दो चीजें खासतौर से मांगते हैं - आपका ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी। अच्छी बात यह है कि अगर आपका आरसी खो जाता है या गुम हो जाता है तब भी आप अपना आरसी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। वाहन पोर्टल के जरिये बहुत आसानी से यह डाउनलोड हो जाता है। 

RC ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • आधिकारिक Vahan portal पर जाएं।
  • "Online Services" पर क्लिक करें और "Vehicle Related Services" चुनें।
  • अपना राज्य चुनें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
  • अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर दर्ज करें।
  • उचित सेक्शन पर जाएं (जैसे "Download Document" या "RC Print" - सटीक लेबल राज्य पोर्टल के अनुसार भिन्न हो सकता है)।
  • बस कुछ ही क्लिक में अपनी RC की जांच करें और उसे डाउनलोड करें।

डिजिलॉकर का उपयोग कर डाउनलोड करने का प्रोसेस

  • डिजिलॉकर वेब पेज या एप्लिकेशन पर जाएं।
  • अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  • 'Ministry of Road Transport and Highways' सेक्शन पर जाएं।
  • 'Registration Certificate' चुनें और अपने वाहन का विवरण दर्ज करें।
  • सुनिश्चित करें कि आपके आधार पर नाम RC पर नाम से मेल खाता हो।
  • अपने डिवाइस पर अपने RC का पूर्वावलोकन करें और उसे डाउनलोड करें।

आपकी डिजिटल RC 'Issued Documents' सेक्शन में दिखाई देगी और इसे कभी भी एक्सेस किया जा सकता है। 

क्या होता है आरसी

रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट यानी आरसी एक दस्तावेज है जो यह साबित करता है कि आपका वाहन आपके नाम पर रजिस्टर है। यह क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) की तरफ से जारी किया जाता है और इसमें आपके गाड़ी की रजिस्ट्रेशन संख्या, इंजन और चेसिस नंबर और ओनरशिप की जानकारी जैसे मुख्य डिटेल शो कर रहे होते हैं। आरसी का संदर्भ दूसरी चीजों में भी लिया जा सकता है, जब आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे हों, अपनी गाड़ी बेचने का इरादा रखते हों या बस यह जांचना चाहते हों कि यह कानूनी रूप से आपका है या नहीं। DigiLocker और mParivahan जैसे आधिकारिक सरकारी ऐप से डाउनलोड की गई डिजिटल आरसी कानूनी रूप से मान्य हैं और ट्रैफिक अधिकारियों द्वारा स्वीकार की जाती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement