Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पैसा रखें तैयार! निसान जल्द लॉन्च करेगी 5-सीटर SUV और ऑल न्यू 7-सीटर MPV, जानें क्या होगा खास?

पैसा रखें तैयार! निसान जल्द लॉन्च करेगी 5-सीटर SUV और ऑल न्यू 7-सीटर MPV, जानें क्या होगा खास?

Auto World: निसान ने भारत में घरेलू बिक्री और निर्यात के कुल आंकड़े को सालाना 1,00,000 यूनिट तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Mar 26, 2025 17:20 IST, Updated : Mar 26, 2025 17:20 IST
Nissan
Photo:NISSAN निसान

Auto World: 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने वाला है। इसके बाद ऑटो कंपनियां नए मॉडल्स लॉन्च करेगी। निसान मोटर इंडिया भी वित्त वर्ष 25 में दो नई गाड़ियां लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने हाल ही में योकाहामा, जापान में हुए ग्लोबल प्रोडक्ट शोकेस में भारत के लिए तैयार अपने दो नए प्रोडक्ट प्रदर्शित किए थे। आपको बता दें कि निसान भारत में जल्द ही दो गाड़ी 5-सीटर सी-एसयूवी और ऑल न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी लॉन्च करेगी। नई बोल्ड 5-सीटर सी-एसयूवी का एक्सटीरियर डिजाइन ऑल न्यू निसान पेट्रोल पर बेस्ड है। वहीं, नई निसान 7-सीटर बी-एमपीवी में मस्क्युलर एसयूवी की खूबियों के साथ सी-शेप्ड ग्रिल बोल्ड डिजाइन दिया गया है, जो निसान की अनूठी डिजाइन फिलॉसफी को दर्शाता है। 

कंपनी ने टीजर दिखाई

कंपनी ने आज भारतीयों के लिए दो नए मॉडल की झलक दिखाई। इससे दोनों प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट एवं टाइमलाइन को लेकर पुष्टि हुई है। निसान मोटर इंडिया भारतीय ग्राहकों के लिए बी/सी और डी-एसयूवी सेगमेंट में वित्त वर्ष 26 तक 4 प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है। नई निसान मैग्नाइट की सफलता को आगे बढ़ाते हुए निसान नई सी-एसयूवी को पेश कर रही है। इसे भी भारत में बनाया जाएगा और वैश्विक बाजारों में निर्यात किया जाएगा। यह 5-सीटर सी-एसयूवी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की रणनीति के तहत चेन्नई प्लांट से दूसरा मॉडल होगी। इससे घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी मौजूदगी को विस्तार देने की निसान की प्रतिबद्धता को ताकत मिलेगी।

Nissan

Image Source : NISSAN
निसान

7-सीटर बाजार पर नजर 

निसान के इस विस्तार की शुरुआत ऑल-न्यू 7-सीटर बी-एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल) के फर्स्ट टाइम ग्लोबल रिवील के साथ हुई। इसे भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ब्रांड न्यू एडिशन के रूप में वित्त वर्ष 25 में लॉन्च किया जाएगा। निसान की 7-सीटर बी-एमपीवी से शानदार वैल्यू, क्वालिटी और कंफर्ट का एहसास होगा। यह ग्राहकों को इस सेगमेंट में खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करेगा। निसान बी-एमपीवी से मस्क्युलर स्टाइलिंग मिलेगी, जो निसान की खास डिजाइन फिलॉसफी के लिए नई बात है। इसे सभी पंक्तियों के बैठने वाले यात्रियों को सुकून से कोई समझौता किए बिना, आराम देने के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया है।   

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement