Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. पैसा वसूल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई स्कोडा काइलैक, नेक्सन, ब्रेजा, सोनेट को मिलेगी सीधी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

पैसा वसूल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई स्कोडा काइलैक, नेक्सन, ब्रेजा, सोनेट को मिलेगी सीधी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स

काइलैक की एंट्री के साथ अब मारुति की ब्रेजा, टाटा की नेक्सन, किया सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO को सीधी टक्कर मिलेगी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 06, 2024 12:24 IST, Updated : Nov 06, 2024 14:35 IST
स्कोडा इवेंट- India TV Paisa
Photo:FILE स्कोडा इवेंट

लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी स्कोडा भारतीय बााजर में तहलका मचाने जा रही है। ऑटो कंपनी ने पहली बार कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एंट्री मारी है। कंपनी ने अपनी बहुप्रतिक्षित एसयूवी काइलैक को भारत में लॉन्च कर दी है। भारत में 4 मीटर से कम लंबाई वाली एसयूवी के दबदबे को देखते हुए इस सेंगमेंट में एंट्री मारी है। काइलैक की एंट्री के साथ अब मारुति की ब्रेजा, टाटा की नेक्सन, किया सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO को सीधी टक्कर मिलेगी। काइलैक में 50 फीसदी पार्ट्स मेक इंन इंडिया है। स्कोडा काइलैक की शुरुआती कीमत 789,000 रुपये से शुरू होगी। 2 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू और 27 जनवरी से इसकी डिलिवरी शुरू होगी।

मुख्य फीचर्स 

  • काइलैक में 446 लीटर का बूट-स्पेस मिलेगा
  • काइलैक में छह एयरबैग मिलेंगे
  • काइलैक में 1.0 TSI इंजन मिलेगा जो 85kW और 178Nm का टॉर्क पैदा करेगा। 
  • काइलैक की कीमत 7,89,000 रुपये से शुरू होगी।

2 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी बुकिंग

स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी, काइलैक से पर्दा उठा दिया है, इस वाहन को भारत और दुनिया में पहली बार प्रदर्शित किया गया है। काइलैक भारत में स्कोडा ऑटो के लिए नए युग की शुरुआत करता है क्योंकि यह नए बाजारों में प्रवेश करता है और नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कंपनी ने इस साल फरवरी में इस एसयूवी की घोषणा के साथ भारत में और विस्तार करने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को सुनिश्चित किया था। इस साल अक्टूबर में, स्कोडा ऑटो इंडिया ने काइलैक के एक प्री-प्रोडक्शन मॉडल का परीक्षण किया था। काइलैक की बुकिंग 2 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी।

कैलाश पर्वत पर रखा गया नाम 

स्कोडा काइलैक का नाम संस्कृत के क्रिस्टल शब्द से लिया गया है और इसका नाम कैलाश पर्वत के नाम पर रखा गया है। काइलाक में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर हैं। जैसे ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए वेंटिलेशन के साथ सिक्स वे इलेक्ट्रिक सीटें। काइलाक का बूट स्पेस अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया है, 446 लीटर का है। कार में ऑटो क्लाइमेट्रॉनिक फीचर भी है, जिसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटों के लिए वेंटिलेशन है। चुनिंदा वेरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ भी उपलब्ध होंगी। 

पावर एंड सेफ्टी 

कंपनी का दावा है कि Kylaq मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 10.5 सेकंड में 100kph की रफ़्तार पकड़ सकती है। SUV की टॉप स्पीड 188kph है। इसका 1.0 TSI इंजन 85kW की पावर और 178Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ चुनिंदा वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स के साथ आएगी। यह कार कुशाक और स्लाविया के समान MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी है। 

बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी

स्कोडा ऑटो के सीईओ क्लॉस जेलमर ने लॉन्च के अवसर पर कहा कि स्कोडा काइलैक हमारी पहली सब 4 मीटर एसयूवी है, जिसे भारत में और भारत के लिए डिज़ाइन किया गया है। भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार बाज़ार है। काइलैक भारत में हमारी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाएगी। काइलैक भारत में सबसे सुलभ स्कोडा मॉडल है। स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ पीयूष अरोड़ा ने कहा कि स्कोडा काइलैक के विश्व प्रीमियर के साथ आज हमारी भारत यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। काइलैक ने 2024 तक जबरदस्त उत्साह और चर्चा पैदा की है। और मुझे भारत और दुनिया के सामने स्कोडा काइलैक को पेश करते हुए बेहद गर्व हो रहा है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र जेनेबा ने कहा, काइलैक ने सचमुच जमीन पर कदम रख दिया है और अगले कुछ वर्षों में भारत में हमारी वृद्धि को गति देने वाला है। यह भारत में हमारे लिए एक नए युग की शुरुआत है। हम जानते हैं कि हम भारत में वर्तमान में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं। और हमें विश्वास है कि काइलैक में वह सब कुछ है जो अपनी सुरक्षा और ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ प्रभाव डालने के लिए आवश्यक है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement