Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. ऑटो
  4. Tata Altroz फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 6.89 लाख से शुरू, नई कार में मिलेंगे कई नए फीचर्स

Tata Altroz फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, कीमत 6.89 लाख से शुरू, नई कार में मिलेंगे कई नए फीचर्स

नई Altroz में टेक्नोलॉजी का शानदार इस्तेमाल किया गया है। एक्जीक्यूटिव-लाउंज जैसी रियर सीटें (बेहतर थाई सपोर्ट के साथ) इस गाड़ी में दी गई है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 22, 2025 15:37 IST, Updated : May 22, 2025 15:37 IST
TATA ALTROZ
Photo:FILE टाटा अल्ट्रोज

Tata Motors ने Altroz का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई कार को आकर्षक लुक और दमदार बनाने के लिए कार के डिजाइन, इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। अल्ट्रोज के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है कि पहली बार उन्हें इस कार में AMT का भी विकल्प मिलेगा। कंपनी ने आम लोगों के पॉकेट का खास ख्याल रखा है। तमाम बदलाव के बाद कार की कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होगी। कार में बदलाव पर नजर डालें तो एक्सटीरियर में 8-लैंप एलईडी सेटअप, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक अधिक प्रीमियम केबिन और कई पावरट्रेन विकल्प- पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल, डीजल और सीएनजी मिलते हैं। ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल, एएमटी और डीसीए शामिल हैं।

क्या है इस कार में खास?

  • सेगमेंट में पहली बार दिए गए फ्लश डोर हैंडल्स
  • Infinity LED टेल लैंप्स
  • Luminate LED हेडलैम्प्स और 3D फ्रंट ग्रिल
  • एक्जीक्यूटिव स्टाइल रियर सीट्स
  • सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड (Grand Prestigia)
  • एम्बिएंट लाइटिंग 
  • 10.25 इंच का Ultra View टचस्क्रीन (Harman द्वारा)
  • 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • 360° कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर
  • वॉइस कमांड से चलने वाली इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
  • ड्यूल 65W टाइप-C फास्ट चार्जिंग
  • एयर प्यूरिफायर और एक्सप्रेस कूलिंग
  • iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी – 50+ फीचर्स के साथ

Altroz अब 5 सुंदर रंगों में उपलब्ध

  • प्रिस्टिन व्हाइट (Pristine White) 
  • प्योर ग्रे (Pure Grey) 
  • रॉयल ब्लू (Royal Blue) 
  • एम्बर ग्लो (Ember Glow)
  • ड्यून ग्लो (Dune Glow) 

नई Tata Altroz का शानदार डिजाइन सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता है। इसका 3D फ्रंट ग्रिल, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन और फ्लश डोर हैंडल्स इसे एक फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। बॉडी की शेप कूपे जैसी है, जिसमें फ्लश डोर हैंडल्स और स्टाइलिश एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अंदर से भी इसका केबिन बेहद प्रीमियम है। 

हर स्टाइल के लिए इंजन विकल्प 

Altroz भारत की एकमात्र प्रीमियम हैचबैक है जो 1.2L पेट्रोल (मैनुअल, DCA, नया AMT), 1.2L iCNG (ट्विन सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ) और 1.5L डीजल इंजन के विकल्प के साथ मिलता है। 5 स्टार सेफ्टी के साथ Altroz अब भी ALFA आर्किटेक्चर पर बनी भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक है। इसमें 6 एयरबैग्स और ESP मिलते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Auto News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement