Saradha Scam: ED ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनि चिदंबरम को फिर किया तलब, 20 जून को होना है हाजिर
बिज़नेस | 18 Jun 2018, 3:26 PMप्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सारदा पोंजी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामलों की जांच के सिलसिले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को फिर समन भेजा है। अधिकारियों ने बताया कि नलिनी को ईडी के कोलकाता कार्यालय में 20 जून को तलब किया गया है।



































