Tuesday, April 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा-ETF में EPFO का निवेश 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने पर विचार

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा-ETF में EPFO का निवेश 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने पर विचार

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा सरकार EPFO के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने पर विचार कर रही है।

Ankit Tyagi Ankit Tyagi
Published on: February 10, 2017 8:40 IST
श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा-ETF में EPFO का निवेश 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने पर विचार- India TV Paisa
श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा-ETF में EPFO का निवेश 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने पर विचार

नई दिल्ली। सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश को मौजूदा 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा-

दत्तात्रेय ने संवाददाताओं से कहा, हम अगले महीने होने वाली केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक में ETF में निवेश के अनुपात को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने पर विचार करेंगे। इसके बाद हम अंशधारकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और हमारा मंत्रालय इस पर अंतिम फैसला करेगा।

तस्‍वीरों के जरिए जानिए ऑनलाइन कैसे चेक करते हैं PF बैलेंस

PF account gallery

indiatvpaisapfac (1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (5)IndiaTV Paisa

indiatvpaisapfac (6)IndiaTV Paisa

श्रम सुधारों के तहत वेतन विधेयक मार्च में पेश होगा

  • अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की थी कि EPFO , ETF  में अपना निवेश बढ़ाकर 15 फीसदी करेगा
  • इस बीच, दत्तात्रेय ने कहा कि श्रम सुधारों के तहत वेतन और औद्योगिक संबंधों से संबंधित दो महत्वपूर्ण विधेयक मार्च में संसद में पेश किए जाएंगे.

अगले हफ्ते हो सकता है फैसला

  • दत्तात्रेय ने एसोचैम के सम्मेलन में कहा कि अगले सप्ताह वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में अंतर-मंत्रालयी बैठक होगी, जिसमें इस पर अंतिम फैसला होगा
  • उसके बाद हम मंत्रिमंडल के पास जाएंगे।
  • मार्च में दोनों विधेयक संसद में पेश किए जाएंगे।
  • दत्तात्रेय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ये विधेयक पारित हो जाएंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement