Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस को 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस को 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की

बयान के अनुसार समझौते के तहत अदार पूनावाला बायोकॉन बायोलॉजिक्स लि.(बीबीएल) के बोर्ड में शामिल होंगे। इस रणनीतिक गठबंधन के तहत टीके के अलावा डेंगू और एचआईवी जैसे अन्य संक्रमण वाले रोगों के निदान के लिये भी प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उपाये किये जायेंगे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 16, 2021 23:55 IST
बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस को 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की- India TV Paisa
Photo:FILE

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस को 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश की

नयी दिल्ली: बायोकॉन की अनुषंगी इकाई बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस को लगभग 4.9 अरब डॉलर के मुद्रा- बाद मूल्यांकन के तहत करीब 15 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश करेगी। सीरम इंस्टीट्यूट लाइफ साइसेंस(एसआईएलएस), सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की अनुषंगी है।

बायोकॉन ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में बायोकॉन बायोलॉजिक्स लि.वैश्विक बाजार के लिये एसआईएलएस के कोविड-19 समेत अन्य टीकों के वाणिज्यिक अधिकार के साथ 15 साल के लिये सालाना टीकों की 10 करोड़ खुराक प्राप्त कर सकेगी। कंपनी ये टीके मुख्य रूप से एआईएलएस की पुणे में बन रहे संयंत्र से प्राप्त करेगी।

बयान के अनुसार समझौते के तहत अदार पूनावाला बायोकॉन बायोलॉजिक्स लि.(बीबीएल) के बोर्ड में शामिल होंगे। इस रणनीतिक गठबंधन के तहत टीके के अलावा डेंगू और एचआईवी जैसे अन्य संक्रमण वाले रोगों के निदान के लिये भी प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के उपाये किये जायेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement