
Buy home online as housing for all portal launched by housing minister Hardeep Puri । यदि आप भी अपने घर का सपना देख रहे हैं तो आपका ये सपना जल्द पूरा हो सकता है। अब आप ऑनलाइन घर बैठे अपने लिए घर खरीद सकते हैं।
नई दिल्ली। यदि आप भी अपने घर का सपना देख रहे हैं तो आपका ये सपना जल्द पूरा हो सकता है। अब आप ऑनलाइन घर बैठे अपने लिए घर खरीद सकते हैं। केंद्रीय शहरी और आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल प्लटेफॉर्म 'ई-कॉमर्स पोर्टल हाउसिंग फॉर ऑल' लॉन्च किया है। पोर्टल को NAREDCO ने तैयार किया है, इस पोर्टल से घर खरीदारों को काफी सुविधा होगी।
डिजिटल प्लटेफॉर्म 'ई-कॉमर्स पोर्टल हाउसिंग फॉर ऑल' के तहत घर खरीदारों के लिए देशभर में 2.7 लाख रेडी टू मूव फ्लैट लिस्टेड हैं। साथ ही सभी घर RERA रजिस्टर्ड भी हैं, जिससे आपको आगे चलकर भी कोई परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें कि, इस तरह ऑनलाइन घर बैठे घर खरदीने के लिए देश में ये अपनी तरह का पहला पोर्टल है। ई-कॉमर्स पोर्टल हाउसिंग फॉर ऑल में घर खरीददारों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। इस पोर्टल से घर खरीदारों को पूरी पारदर्शिता का अनुभव होगा।
पोर्टल में प्रॉपर्टी से जुड़ी मिलेगी पूरी जानकारी
हाउसिंग एंड अर्बन डेवल्पमेंट की ओर से घरों के लिए लॉन्च किए गए ई-कॉमर्स पोर्टल हाउसिंग फॉर आल पोर्टल को NAREDCO ने तैयार किया है। पोर्टल पर देशभर के डेवेल्पर्स लिस्ट करेंगे और अपनी प्रॉपर्टीज के बारे में ग्राहकों को बताएंगे।
10 लाख से शरू होगी मकानों की कीमत
साथ ही भविष्य में इसके तहत किराए पर मकान लेने की सुविधा भी होगी। इस पोर्टल से अभी तक करीब 250 बिल्डर जुड़ चुके हैं, जिसमें हीरानंदानी ग्रुप, ट्यूलिप इंफ्राटेक, डीएलएफ, रौनक ग्रुप और के रहेजा जैसे बड़े बिल्डर शामिल हैं हैं। इस पोर्टल में मुंबई, गुरुग्राम, हैदराबाद, नोएडा सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी उपलब्ध है। अगर प्रॉपर्टी की कीमत की बात की जाए तो इस पोर्टल में मकानों की कीमत 10 लाख से 10 करोड़ रुपए तक के बीच होगी। साथ ही घर खरीददारों को 45 दिन तक 1 परसेंट का कैशबैक भी मिलेगा।