Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी पर की बड़ी कार्रवाई, 147 करोड़ रुपए की संपत्तियां की जब्‍त

प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी पर की बड़ी कार्रवाई, 147 करोड़ रुपए की संपत्तियां की जब्‍त

जब्त की गई संपत्तियों में आठ कारें, संयंत्र और मशीनरी, आभूषणों की खेप, पेटिंग और कुछ इमारतें शामिल हैं।

India TV News Desk Edited by: India TV News Desk
Published on: February 26, 2019 19:48 IST
nirav modi- India TV Paisa
Photo:NIRAV MODI

nirav modi

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसने देश छोड़कर भाग चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी 147.72 करोड़ रुपए की संपत्तियां कुर्क की हैं। अधिकारियों ने बताया कि जब्‍त की गई संपत्तियों में गुजरात के सूरत और महाराष्ट्र के मुंबई की चल-अचल संपत्तियां शामिल हैं, इनका कुल बाजार मूल्य 147,72,86,651 रुपए है। 

जब्त की गई संपत्तियों में आठ कारें, संयंत्र और मशीनरी, आभूषणों की खेप, पेटिंग और कुछ इमारतें शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि पंजाब नेशनल बैंक के साथ की गई 13,000 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में नीरव मोदी वांछित हैं। उनकी समूह कंपनियां भी मामले में आरोपी हैं।

एक अधिकारी के मुताबिक उनकी कंपनियों में फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड, फायरस्टार इंटरनेशनल प्रा लिमिटेड, राधेशिर ज्वैलरी कंपनी प्रा लि और रिथिम हाउस प्रा. लि. शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिक निरोधी कानून 2002 के तहत संपत्तियों की कुर्की की है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement