Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अप्रैल-अक्टूबर का राजकोषीय घाटा बजट लक्ष्य का 102 प्रतिशत

अप्रैल-अक्टूबर का राजकोषीय घाटा बजट लक्ष्य का 102 प्रतिशत

राजकोषीय घाटा के मोर्चे को लेकर भी मोदी सरकार के लिए बुरी खबर है। 2018-19 के पहले 7 महीनों यानी अप्रैल से अक्टूबर के बीच ही राजकोषीय घाटा मौजूदा वित्त वर्ष के लक्ष्य से ज्यादा हो गया है।

India TV Paisa Desk Written by: India TV Paisa Desk
Published on: November 29, 2019 20:08 IST
Fiscal Deficit for April-October at 102 per cent, crosses full year target- India TV Paisa

Fiscal Deficit for April-October at 102 per cent, crosses full year target

नई दिल्ली। राजकोषीय घाटा के मोर्चे को लेकर भी मोदी सरकार के लिए बुरी खबर है। 2018-19 के पहले 7 महीनों यानी अप्रैल से अक्टूबर के बीच ही राजकोषीय घाटा मौजूदा वित्त वर्ष के लक्ष्य से ज्यादा हो गया है। भारत का अप्रैल-अक्टूबर अवधि के लिए बजटीय राजकोषीय घाटा बजट अनुमानों का 102.4 प्रतिशत या 7.20 लाख करोड़ रुपए हो गया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 7.03 लाख करोड़ रुपए राजकोषीय घाटा का लक्ष्य रखा था।

महालेखा नियंत्रक (सीजीए) के आंकड़े के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान राजकोषीय घाटा उस वर्ष के लक्ष्य का 103.9 प्रतिशत था। केंद्र सरकार का कुल व्यय 16.54 लाख करोड़ रुपए (बजट अनुमान का 59.4 प्रतिशत), जबकि कुल आमद 9.34 लाख करोड़ रुपए (बजट अनुमान का 44.9 प्रतिशत) है।

इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि के कुल व्यय में राजस्व मद में 14.53 लाख करोड़ रुपए, जबकि पूंजीगत व्यय मद में 2.01 लाख करोड़ रुपए है। कुल आमद में 6.83 लाख करोड़ रुपए शुद्ध कर राजस्व से और 2.24 लाख करोड़ रुपए गैर कर राजस्व से शामिल हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement