Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आइडिया अपने प्रवर्तम समूह से जुटाएगी 3250 करोड़ रुपए, 10 माह में सेबी के पास पंजीकृत हुए 1200 नए FPI

आइडिया अपने प्रवर्तम समूह से जुटाएगी 3250 करोड़ रुपए, 10 माह में सेबी के पास पंजीकृत हुए 1200 नए FPI

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्यूलर के निदेशक मंडल ने प्रवर्तक आदित्य बिड़ला समूह की कंपनियों से 3,250 करोड़ रुपए जुटाने को आज मंजूरी दे दी।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Published : January 04, 2018 18:15 IST
idea- India TV Paisa
idea

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्यूलर के निदेशक मंडल ने प्रवर्तक आदित्य बिड़ला समूह की कंपनियों से 3,250 करोड़ रुपए जुटाने को आज मंजूरी दे दी। यह राशि तरजीही आधार पर 32.66 करोड़ शेयर जारी कर जुटाई जाएगी। निदेशक मंडल ने इसके अलावा 3,500 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाने के लिए संभावित तरीकों का मूल्यांकन करने हेतू एक समिति भी गठित की है।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि आइडिया सेल्यूलर के निदेशक मंडल ने 10 रुपए प्रति शेयर के प्राथमिक मूल्य के 32.66 करोड़ शेयर 99.50 रुपए प्रति शेयर की दर से तरजीही आधार पर आवंटित करने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने कहा कि ये शेयर समूह की कंपनियों बिड़ला टीएमटी होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, इलैन इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (सिंगापुर), ओरियाना इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (सिंगापुर) और सूर्यकिरण इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (सिंगापुर) को जारी किए जाएंगे। 

दस माह में सेबी के पास 1,200 नए एफपीआई का पंजीकरण 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से नवंबर की अवधि में 1,200 नए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने पंजीकरण कराया है। नियामक के ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इससे पता चलता है कि भारतीय पूंजी बाजारों को लेकर एफपीआई का आकर्षण कायम है। इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,500 नए एफपीआई ने पंजीकरण कराया था। सेबी के आंकड़ों के अनुसार नवंबर के अंत तक एफपीआई की संख्या 8,991 पर पहुंच गई, जो मार्च के अंत तक 7,807 थी। इस तरह एफपीआई की संख्या में 1,184 का इजाफा हुआ है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement