Friday, March 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जनधन खातों में पकड़ी 1.64 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी, जब्त किए 40 लाख रुपए

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जनधन खातों में पकड़ी 1.64 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी, जब्त किए 40 लाख रुपए

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जनधन खातों में कुछ व्यक्तियों द्वारा जमा की गई 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय (ब्लैकमनी) और अन्य विसंगतियों का पता लगाया है।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Published on: December 04, 2016 17:23 IST
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जनधन खातों में पकड़ी 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय, जब्त किए 40 लाख रुपए- India TV Paisa
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जनधन खातों में पकड़ी 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय, जब्त किए 40 लाख रुपए

नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जनधन खातों में कुछ व्यक्तियों द्वारा जमा की गई 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय (ब्लैकमनी) और अन्य विसंगतियों का पता लगाया है। इन लोगों ने कभी भी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया और अपनी कमाई भी आयकर सीमा से कम दिखाई है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, जनधन खातों में अचानक से भारी मात्रा में संदिग्ध नकदी जमा कराए जाने और अन्य विसंगतियां पाए जाने के बाद विभाग ने देशभर में ऐसे खातों की गहन जांच की है।

40 लाख रुपए किए गए जब्त

  • बयान के मुताबिक जनधन खातों में 1.64 करोड़ रुपए की अघोषित आय पाई गई है।
  • यह रकम ऐसे लोगों ने जमा कराई है जिन्होंने कभी रिटर्न दाखिल नहीं किया और अपनी आय भी आयकर सीमा से कम दिखाई है।
  • विभाग ने कोलकाता, मिदनापुर, आरा (बिहार), कोच्चि और वाराणसी के बैंक खातों में संदिग्ध गतिविधि को पकड़ा है।
  • अधिकारियों के अनुसार करीब आधा दर्जन शहरों के कुछ खाते विभाग की निगरानी में हैं।
  • आयकर विभाग ने बिहार में ऐसे एक खाते से 40 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।

तस्‍वीरों में देखिए बैंकों और एटीएम के सामने की कुछ रोचक तस्‍वीरें

Note Ban

1 (108)IndiaTV Paisa

2 (99)IndiaTV Paisa

3 (99)IndiaTV Paisa

6 (50)IndiaTV Paisa

4 (99)IndiaTV Paisa

5 (95)IndiaTV Paisa

7 (31)IndiaTV Paisa

8 (30)IndiaTV Paisa

9 (20)IndiaTV Paisa

10 (17)IndiaTV Paisa

सात दिन में जमा हुए 1,487 करोड़ रुपए

  • नोटबंदी के बाद जनधन खातों में जमा में हुई जोरदार बढ़ोतरी में अब स्थिरता आती दिख रही है।
  • 30 नवंबर तक सात दिन में जनधन खातों में 1,487 करोड़ रुपए जमा हुए हैं।
  • जबकि इससे पिछले सप्ताह इन खातों में 8,283 करोड़ रुपए जमा हुए थे।
  • 30 नवंबर तक कुल 25.85 करोड़ जनधन खातों में जमा का आंकड़ा 74,321.55 करोड़ रुपए पर पहुंच गया था।
  • 23 नवंबर तक जनधन खातों में 72,834.72 करोड़ रुपए की राशि जमा थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement