Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. आईएमएफ के अनुसार दूर हुई भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की सुस्‍ती, ग्रोथ के मामले में फिर हासिल कर रहा है रफ्तार

आईएमएफ के अनुसार दूर हुई भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की सुस्‍ती, ग्रोथ के मामले में फिर हासिल कर रहा है रफ्तार

भारतीय अर्थव्यवस्था में जो थोड़े समय के लिए सुस्ती आई थी वह अब दूर हो रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) का कहना है कि वृद्धि के मामले में भारत दुनिया में अपनी अग्रणी स्थिति फिर हासिल कर रहा है।

Edited by: Manish Mishra
Published : January 16, 2018 9:27 IST
IMF- India TV Paisa
IMF

नई दिल्ली भारतीय अर्थव्यवस्था में जो थोड़े समय के लिए सुस्ती आई थी वह अब दूर हो रही है। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) का कहना है कि वृद्धि के मामले में भारत दुनिया में अपनी अग्रणी स्थिति फिर हासिल कर रहा है। आईएमएफ के पहले उप प्रबंध निदेशक डेविड लिप्टन ने एशियन फाइनेंशियल फोरम, हांगकांग में अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सूरज चमक रहा है और पूंजी गहन निवेश और उपभोक्ता मांग बढ़ रही है।

आईएमएफ ने लिप्टन के हवाले से कहा कि थोड़े समय की सुस्ती के बाद भारत वृद्धि के मोर्चे पर अपनी अग्रणी स्थिति फिर हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि मजबूत उपभोग और निवेश, बढ़ते निर्यात और सतत पूंजी प्रवाह की वजह से एशियाई क्षेत्र चमकता सितारा बना हुआ है।

हाल में विश्व बैंक ने भी अनुमान लगाया है कि 2018 में भारत की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहेगी। इसके अगले दो साल यह 7.5 प्रतिशत रहेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement