Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत में खरीफ बुवाई की स्थिति बेहतर, बुवाई का रकबा 18 प्रतिशत बढ़ा

भारत में खरीफ बुवाई की स्थिति बेहतर, बुवाई का रकबा 18 प्रतिशत बढ़ा

धान की रोपाई का क्षेत्रफल पिछले साल के मुकाबले 17 प्रतिशत बढ़ा

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 26, 2020 10:21 IST
Kharif sowing coverage area increased - India TV Paisa
Photo:PTI PHOTO

Kharif sowing coverage area increased 

नई दिल्ली। जुलाई के तीसरे सप्ताह में अनुकूल वर्षा से देश में प्रमुख खरीफ फसलों की बुवाई का रकबा, पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 18.50 प्रतिशत बढ़ गया है। कृषि मंत्रालय के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। प्रमुख खरीफ फसलों जैसे धान, दलहन, मोटे अनाज और तिलहन के बुआई आंकड़ों से पता लगता है कि इस वर्ष 24 जुलाई तक खेतों में बुवाई का कुल रकबा 799.95 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल इस दौरान खरीफ सत्र में 675.07 लाख हेक्टेयर था। ब्रोकरेज हाउस के एक विश्लेषक ने पीटीआई- भाषा को बताया कि हाल के महीनों में ग्रामीण विकास ने शहरी विकास की गति को पीछे छोड़ दिया है और विश्लेषकों को उम्मीद है कि अच्छी फसल बुवाई और अधिक ऊपज के कारण ग्रामीण आय और बढ़ेगी। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक धान की बुवाई 24 जुलाई तक सामान्य रूप से होने वाले 397 लाख हेक्टेयर में से 220.24 लाख हेक्टेयर में की गई है। पिछले साल की इसी अवधि में धान की रोपाई केवल 187.70 लाख हेक्टेयर में की गई थी।

धान खेती के रकबे में 32.54 लाख हेक्टेयर की वृद्धि में उत्तर प्रदेश (6.50 लाख हेक्टेयर), झारखंड (6.10 लाख हेक्टेयर), मध्य प्रदेश (5.98 लाख हेक्टेयर), बिहार (5.66 लाख हेक्टेयर), छत्तीसगढ़ (3.57 लाख हेक्टेयर) और पश्चिम बंगाल (2.80 लाख हेक्टेयर) जैसे राज्यों का योगदान है। दालों में कुल बुवाई क्षेत्र 128.88 लाख हेक्टेयर में से 99.71 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अब तक यह कवरेज 25 प्रतिशत से अधिक है। वहीं ज्वार, बाजरा, रागी और मक्का जैसे मोटे अनाजों के रकबे में समीक्षाधीन अवधि में 16.83 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई, जबकि तिलहनों की खेती के रकबे में अब तक 32.80 लाख हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। जूट और मेस्टा ने अब तक 1.49 प्रतिशत की मामूली वृद्धि दिखाई है। आंकड़ों से पता चलता है कि सामान्य बुवाई के 7.87 लाख हेक्टेयर में से लगभग 90 प्रतिशत में बुवाई पूरी हो चुकी है। आंकड़े दर्शाते हैं कि लगभग 30 लाख किसान जूट की खेती में लगे हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement