Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किंगफिशर हाउस की 19 दिसंबर को होगी तीसरी बार नीलामी, इस बार रिजर्व प्राइस है 115 करोड़ रुपए

किंगफिशर हाउस की 19 दिसंबर को होगी तीसरी बार नीलामी, इस बार रिजर्व प्राइस है 115 करोड़ रुपए

किंगफि‍शर एयरलाइंस को लोन देने वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम ने एक बार फि‍र से इसके हेडक्‍वार्टर किंगफिशर हाउस को नीलामी के लिए रखने की तैयारी की है।

Abhishek Shrivastava
Published : Nov 26, 2016 04:36 pm IST, Updated : Nov 26, 2016 04:36 pm IST
किंगफिशर हाउस की 19 दिसंबर को होगी तीसरी बार नीलामी, इस बार रिजर्व प्राइस है 115 करोड़ रुपए- India TV Paisa
किंगफिशर हाउस की 19 दिसंबर को होगी तीसरी बार नीलामी, इस बार रिजर्व प्राइस है 115 करोड़ रुपए

मुंबई। बंद पड़ी किंगफि‍शर एयरलाइंस को लोन देने वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम ने एक बार फि‍र से किंगफि‍शर एयरलाइंस के हेडक्‍वार्टर किंगफिशर हाउस को नीलामी के लिए रखने की तैयारी की है। यह तीसरा मौका होगा जब किंगफि‍शर हाउस को नीलामी के लिए रखा जा रहा है। इस बार की नीलामी में एक खास बात है। इस बार किंगफि‍शर हाउस का रिजर्व प्राइस 15 फीसदी घटाकर 115 करोड़ रुपए रखा गया है।

  • एसबीआई कैप ट्रस्‍टी के अनुसार विले पार्ले स्थित इस भवन का आरक्षित मूल्य 115 करोड़ रुपए रखा गया है।
  • नीलामी 19 दिसंबर को होगी। किंगफि‍शर हाउस का बिल्‍ट-अप एरिया 17,000 वर्ग फुट है।
  • एसबीआई के नेतृत्‍व वाला 17 बैंकों का कंसोर्टियम कंपनी पर 9,000 करोड़ रुपए के बकाया कर्ज की वसूली के लिए इसे बेचना चाह रहा है।
  • इस साल मार्च में पहली बार किंगफि‍शर हाउस को नीलामी के लिए पेश किया गया था, तब रिजर्व प्राइस 150 करोड़ रुपए थी।
  • हालांकि, उस समय बोलीदाताओं ने रिजर्व प्राइस को बहुत अधिक बताते हुए नीलामी में भाग लेने से इनकार कर दिया था।
  • बैंकों ने दोबारा अगस्‍त में इसे बेचने की कोशिश की, तब रिजर्व प्राइस 10 फीसदी घटाकर 135 करोड़ रुपए कर दी गई थी।
  • कुछ बैंकों ने विजय माल्‍या को विलफुल डिफॉल्‍टर्स घोषित कर दिया है। माल्‍या इस साल मार्च में देश छोड़कर ब्रिटेन चले गए हैं।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement