Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q2 Results: कोटक महिंद्रा बैंक को लाभ 38% बढ़कर रहा 2,407 करोड़ रुपए, एक्सिस बैंक को हुआ नुकसान

Q2 Results: कोटक महिंद्रा बैंक को लाभ 38% बढ़कर रहा 2,407 करोड़ रुपए, एक्सिस बैंक को हुआ नुकसान

एक्सिस बैंक को कॉरपोरेट टैक्स रेट में बदलाव होने की वजह से एक बार 2,138 करोड़ रुपए का टैक्स भुगतान करने की वजह से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 112.08 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध घाटा हुआ है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : October 22, 2019 16:52 IST
Kotak Mahindra Bank Q2 net up 38 pc at Rs 2,407 cr, Axis Bank posts standalone net loss of Rs 112 cr- India TV Paisa
Photo:KOTAK MAHINDRA BANK Q2 NE

Kotak Mahindra Bank Q2 net up 38 pc at Rs 2,407 cr, Axis Bank posts standalone net loss of Rs 112 cr

नई दिल्‍ली। मंगलवार को निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक ने चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की है। कोटक महिंद्रा बैंक को जहां मुनाफा हुआ है वहीं एक्सिस बैंक को घाटा हुआ है।

कोटल महिंद्रा बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़कर 2,407.25 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 1,747.37 करोड़ रुपए था। समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 12,542.99 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 10,829.08 करोड़ रुपए थी।

इस दौरान बैंक की ब्याज से आय 8,418.75 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 7,285.46 करोड़ रुपए थी। समीक्षावधि में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 2.17 प्रतिशत रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.91 प्रतिशत था। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए इस अवधि में 0.82 प्रतिशत रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.73 प्रतिशत था।

मूल्य के हिसाब से समीक्षावधि में बैंक का सकल एनपीए 5,475.48 करोड़ रुपए और शुद्ध एनपीए 2,031.59 करोड़ रुपए रहा। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ समीक्षावधि में 51 प्रतिशत बढ़कर 1,724 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,142 करोड़ रुपए था।

एक्सिस बैंक को हुआ 112 करोड़ रुपए का घाटा

एक्सिस बैंक को कॉरपोरेट टैक्‍स रेट में बदलाव होने की वजह से एक बार 2,138 करोड़ रुपए का टैक्‍स भुगतान करने की वजह से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 112.08 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 789.61 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। 

2019-20 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय (एकल आधार पर) बढ़कर 19,333.57 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15,959.37 करोड़ रुपए थी। बैंक का एनपीए कम होकर कुल ऋण का 5.03 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 5.96 प्रतिशत था। सितंबर तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 1.99 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 2.54 प्रतिशत था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement