Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ई-कॉमर्स के नए नियम से परंपरागत दुकानों की बिक्री 10-12 हजार करड़ रुपए बढ़ेगी, क्रिसिल ने किया दावा

ई-कॉमर्स के नए नियम से परंपरागत दुकानों की बिक्री 10-12 हजार करड़ रुपए बढ़ेगी, क्रिसिल ने किया दावा

दिसंबर में, सरकार ने नए नियमों की घोषणा की है। इसमें फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन बाजार मंचों को उन कंपनियों के उत्पाद बेचने से रोका गया है, जिनमें उनकी हिस्सेदारी है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 14, 2019 22:27 IST
kirana store- India TV Paisa
Photo:KIRANA STORE

kirana store

नई दिल्ली। वित्तीय साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल के अनुसार ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए हाल में घोषित सख्त नियमों से देश में किराना व्यवसायियों की बिक्री में डेढ़ से दो प्रतिशत यानी 10,000-12,000 करोड़ रुपए तक का सुधार दिख सकता है। 

क्रिसिल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अपने कारोबार मॉडल में कई प्रकार के बुनियादी बदलाव करके कारोबार कर रही कंपिनयों को अब उन्हें हाल में घोषित संशोधित और अधिक कठोर नियमों के अनुरुप बनाना होगा। इससे बीएंडएम (परंपरागत किराना) स्टोर की बिक्री वित्त वर्ष 2020 में डेढ से दो प्रतिशत बढ़ सकती है।  

दिसंबर में, सरकार ने नए नियमों की घोषणा की है। इसमें फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे ऑनलाइन  बाजार मंचों को उन कंपनियों के उत्पाद बेचने से रोका गया है, जिनमें उनकी हिस्सेदारी है। इसी तरह उन्हें किसी उत्पाद की केवल और केवल अपने प्लेटफॉर्म पर बिक्री के समझौते से भी रोका गया है। 

क्रिसिल रेटिंग के सीनियर डायरेक्टर अनुज सेठी ने कहा कि सख्त नीति के कारण ई-रिटेल इंडस्ट्री की बिक्री का लगभग 35-40 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित हो सकता है, जो 35,000-40,000 करोड़ रुपए के बराबर होगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement