Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब हवाई यात्रा के दौरान हैंडबैग में नहीं लगाना होगा टैग, इन पांच एयरपोर्ट पर भी शुरू हुई सर्विस

अब हवाई यात्रा के दौरान हैंडबैग में नहीं लगाना होगा टैग, इन पांच एयरपोर्ट पर भी शुरू हुई सर्विस

देश के पांच और हवाईअड्डों ने यात्रियों के हैंडबैग पर टैग और मुहर लगाने की व्यवस्था खत्म कर दी है।

Written by: India TV Paisa Desk
Published : July 23, 2018 20:41 IST
airport- India TV Paisa

airport

नई दिल्ली। देश के पांच और हवाईअड्डों ने यात्रियों के हैंडबैग पर टैग और मुहर लगाने की व्यवस्था खत्म कर दी है। इस प्रकार ऐसे हवाईअड्डों की कुल संख्या 42 हो गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी साझा की।इस सूची में शामिल पांच नए हवाईअड्डों में मध्य प्रदेश का खजुराहो, छत्तीसगढ़ का रायपुर, असम का जोरहाट, नागालैंड का दीमापुर और मेघालय का शिलांग हवाई अड्डा शामिल है।

देश के कुल 60 हवाईअड्डों की सुरक्षा सीआईएसएफ के हाथ में है जिसमें से 42 पर अब हैंडबैग में टैग और मुहर नहीं लगायी जाएगी। गौरतलब है कि टैग मुक्त सुरक्षा जांच, सीआईएसएफ ने पिछले साल अप्रैल में शुरू की थी। इसे नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो से चर्चा के बाद शुरू किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि इस व्यवस्था को लागू करने के लिए हवाईअड्डा परिसर में नए स्मार्ट कैमरा लगाया जाना, सुरक्षा सामग्रियों को फिर से प्रबंधित करना इत्यादि शामिल है। इन पांच हवाईअड्डों पर हाल ही में इन मानकों को पूरा किया गया है जिसके बाद यहां टैग मुक्त सुरक्षा जांच की शुरुआत की गई है।

इसके अलावा यहां पर लगी एक्सरे मशीनों की लंबाई बढ़ायी गई है ताकि हैंडबैगों की जांच आसानी से हो सके। सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने हाल में कहा था कि सीआईएसएफ उसकी सुरक्षा के तहत आने वाले सभी 60 हवाईअड्डों को इस साल के अंत तक टैग मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement