Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगेंगे 2,000 से ज्यादा ATM, रेलवे की बढ़ेगी कमाई

देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगेंगे 2,000 से ज्यादा ATM, रेलवे की बढ़ेगी कमाई

रेलगाड़ी, लेवल क्रॉसिंग और ट्रैक के पास वाली जगहों पर विज्ञापन लगेंगे और प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर 2,000 से ज्यादा ATM लगाने की पेशकश की है।

Abhishek Shrivastava
Published : Jan 08, 2017 11:50 am IST, Updated : Jan 08, 2017 02:10 pm IST
देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगेंगे 2,000 से ज्यादा ATM, रेलवे की बढ़ेगी कमाई- India TV Paisa
देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर लगेंगे 2,000 से ज्यादा ATM, रेलवे की बढ़ेगी कमाई

नई दिल्‍ली। भारतीय रेलवे की नजर गैर-शुल्क स्रोतों से सालाना 2,000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की कमाई करने पर है। रेलवे ने रेलगाड़ी, लेवल क्रॉसिंग और ट्रैक के पास वाली जगहों पर विज्ञापन लगाने के लिए इस सेक्‍टर के बड़े नामों से संपर्क किया है। प्रमुख रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भी 2,000 से ज्यादा ATM (एटीएम) लगाने की पेशकश विभिन्‍न बैंकों को की गई है।

  • रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु आने वाले सप्ताह में गैर किराया राजस्व नीति जारी करेंगे।
  • ऐसा पहली बार रेलवे में किया जा रहा है।
  • राजस्व उपज गतिविधियों के लिए कई योजनाओं की पेशकश हो रही है, जिसमें ट्रेन ब्रांडिंग, रेल रेडियो स्कीम सहित देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर 2,400 ATM लगाना शामिल है।

तस्‍वीरों में देखिए भारतीय रेल से जुड़े रोचक तथ्‍य

Indian Rail

rail-4  Indian Rail

rail-7 (1)Indian Rail

rail-1  Indian Rail

rail-6  Indian Rail

rail-2  Indian Rail

rail-3  Indian Rail

rail-5  Indian Rail

  • रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रेलवे गैर शुल्क स्रोतों से कुल राजस्व का सिर्फ 5 फीसदी कमाई करता है
  • उन्होंने बताया कि एटीएम प्लेटफॉर्म के अंतिम हिस्से या स्टेशन के मुख्य क्षेत्र में होंगे।
  • स्टेशन को एटीएम लगाने की प्रक्रिया पारदर्शी ई-निलामी से दिया जाएगा। अनुबंध 10 साल का होगा।
  • इसके अलावा नई पॉलिसी में रेल डिस्‍प्‍ले नेटवर्क के तहत स्‍टेशन बिल्डिंग, प्‍लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज पर विज्ञापन के लिए बड़े एलईडी स्‍क्रीन लगाए जाएंगे।
  • रेल डिस्‍प्‍ले नेटवर्क के तहत शुरुआत में 25 स्‍टेशन कवर किए जाएंगे, जिसमें पुरानी दिल्‍ली, वाराणसी, जयपुर और अन्‍य प्रमुख स्‍टेशन शामिल होंगे।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement