Friday, January 23, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगाई करनी है कम तो आरबीआई को जारी रखनी होगी सख्त मौद्रिक नीति: IMF

महंगाई करनी है कम तो आरबीआई को जारी रखनी होगी सख्त मौद्रिक नीति: IMF

आईएमएफ का मानना है कि महंगाई का लक्ष्य पाना है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को सख्त मौद्रिक नीति को लंबे समय के लिए रखना पड़ सकता है।

Dharmender Chaudhary
Published : Mar 04, 2016 12:30 pm IST, Updated : Mar 04, 2016 12:30 pm IST
महंगाई करनी है कम तो आरबीआई को जारी रखनी होगी सख्त मौद्रिक नीति: IMF- India TV Paisa
महंगाई करनी है कम तो आरबीआई को जारी रखनी होगी सख्त मौद्रिक नीति: IMF

वाशिंगटन। देश में जहां ज्यादातर अर्थशास्त्री और एनालिस्ट ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जता रहे हैं। वहीं इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (आईएमएफ) का मानना है कि महंगाई का लक्ष्य पाना है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को सख्त मौद्रिक नीति को लंबे समय के लिए रखना पड़ सकता है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट में राजकोषीय घाटे को 3.5 फीसदी पर बनाए रखा है। वित्त मंत्री के राजकोषीय मजबूत के रास्ते पर डटे रहने से ऐसी धारणा बनी है कि रिजर्व बैंक के लिये नीतिगत दरों में कटौती की गुंजाइश बढ़ी है।

महंगाई को कम करने के लिए सख्त नीति जरूरी

भारत के बारे में अपनी स्टाफ रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा है कि निकट भविष्य में महंगाई लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मौद्रिक नीति उपायों को उपयुक्त तरीके से सख्त रखना चाहिए। आईएमएफ ने कहा है कि महंगाई में वृद्धि के जोखिम को ध्यान में रखते हुए महंगाई दर के दबाव के फिर से उभरने की स्थिति में सख्त मौद्रिक नीति की आवश्यकता हो सकती है।

देश में अभी भी महंगाई का खतरा

आईएमएफ ने कहा है, परिवारों में महंगाई अवधारणा अभी भी काफी ऊंची बनी हुई है इसे कम करने के लिये मुद्रास्फीति को लंबे समय तक नीचे बनाए रखना होगा, इसके लिए जब तक खाद्य आपूर्ति बढ़ाने के टिकाऊ उपाय नहीं किए जाते हैं तब तक लंबे समय के लिये सख्त मौद्रिक उपाय करने पड़ सकते हैं। बहरहाल, इस बहुपक्षीय एजेंसी ने भारत के लिये 7.3 फीसदी आर्थिक वृद्धि और अगले वित्त वर्ष में 7.5 फीसदी वृद्धि का अनुमान लगाया है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement