मुंबई। इस हफ्ते भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैठक होने जा रही है। दिवाली से पहले लोग आस लगाए बैठे हैं कि क्या RBI इस दिवाली पर सस्ते होम और कार लोन के लिए मदद करेगा? या फिर महंगाई को ध्यान में रखते हुए RBI दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगा! मंगलवार और बुधवार को होने वाली इस बैठक के बाद ही इस सवाल का जबाव मिल सकेगा लेकिन बैठक से पहले आए सर्वे में RBI के संभावित कदम के कुछ संकेत मिल रहे हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से किए गए सर्वे के मुताबिक इस बार की बैठक में RBI की तरफ से पॉलिसी दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। सर्वे मे ज्यादातर जानकारों ने माना है कि इस बार की पॉलिसी में रिजर्व बैंक महंगाई को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करेगा।
हालांकि कुछएक जानकार यह भी मा रहे हैं कि जिस तरह से अर्थव्यवस्था में धीमापन आया है उसे देखते हुए लग रहा है कि RBI की तरफ से अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए पॉलिसी दरों में हल्की कटौती कर दी जाए। अगर थोड़ी भी कटौती होती है तो इससे बैंकिंग, ऑटो और रिएल एस्टेट सेक्टर को मदद मिल सकती है।
देश की ऑटो कंपनियों को सितंबर के दौरान बेहतर सेल से काफी फायदा हुआ है, ऐसे में RBI की तरफ से ब्याज दरों में कटौती होती है तो त्योहारी सीजन को देखते हुए बैंक, होम लोन और ऑटो लोन की दरों को घटाने में देर नहीं करेंगे जिससे ऑटो और रियल एस्टेट कंपनियों को और फायदा हो सकता है।



































