Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एसएंडपी ने नहीं बढ़ाई भारत की रेटिंग, आउटलुक को भी रखा स्टेबल

एसएंडपी ने नहीं बढ़ाई भारत की रेटिंग, आउटलुक को भी रखा स्टेबल

रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने भारत को तगड़ा झटका दिया है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद एसेंजी ने भारत की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : Oct 20, 2015 11:18 am IST, Updated : Oct 20, 2015 12:29 pm IST
एसएंडपी ने नहीं बढ़ाई भारत की रेटिंग, आउटलुक को भी रखा स्टेबल- India TV Paisa
एसएंडपी ने नहीं बढ़ाई भारत की रेटिंग, आउटलुक को भी रखा स्टेबल

नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी क्रेडि‍ट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने भारत को तगड़ा झटका दिया है। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद एसेंजी ने भारत की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है। एसएंडपी ने भारत की लॉन्ग टर्म सॉवरेन रेटिंग को बीबीबी निगेटिव पर बरकरार रखा है। साथ ही एसेंजी ने कहा कि अगले साल तक भारत की रेटिंग में कोई बदलाव की उम्‍मीद नहीं है। वहीं सॉवरेन रेटिंग के आउटलुक को भी स्‍टेबल रखा है।

रेटिंग एजेंसी एसएंडपी को भारत की जीडीपी ग्रोथ इस साल 7.4 फीसदी रहने की उम्मीद है। वहीं, 2015 से 2018 तक जीडीपी की औसत ग्रोथ 8 फीसदी के बीच रहेगी। एसएंडपी के मुताबिक इस साल भारत का करेंट अकाउंट घाटा 1.4 फीसदी रह सकता है। एक्सपर्ट्स मानते है कि सॉवरेज रेटिंग को स्‍टेबल रखने से नि‍वेश को बढ़ावा मिलेगा। लेकिन आउटलुक को बदलने की जरूरत है, जिससे ज्यादा से ज्यादा निवेश भारत में आ सके।

एसएंडपी ने कहा कि‍ पॉलि‍सी मेकिंग बेहतर होने से भारत की इकोनॉमी में सुधार आने की संभावना हैं। एजेंसी ने कहा है कि‍ सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से इकोनॉमी को बूस्‍ट मिल रहा है। इसके अलावा एजेंसी ने कहा कि भारत पर उसकी जीडीपी का 70 फीसदी के बराबर कर्ज है। एजेंसी के मुताबिक स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड्स का घाटा और सरकारी बैंक के अधिक एक्सपोजर से भारत पर कर्ज बढ़ रहा है। एसएंडपी ने कहा कि किसी देश की रेटिंग में सुधार सरकार के राजकोषीय स्थिति (“स्पष्ट रूप से सुधार”) बेहतर होने के आधार पर की जाती है। रेटिंग सुधारने के लिए खासकर उस देश पर जीडीपी के 60 फीसदी से कम कर्ज होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Economic Slowdown: मंदी गहराने की आशंका, चीन की जीडीपी ग्रोथ 6 साल में सबसे कम

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement