Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस साल H-1B वीजा अर्जियां में आई भारी गिरावट, सिर्फ 1.99 लाख लोगों ने ही किया अप्पलाई

इस साल H-1B वीजा अर्जियां में आई भारी गिरावट, सिर्फ 1.99 लाख लोगों ने ही किया अप्पलाई

अमेरिका को 2018 के वित्त वर्ष के लिए H-1B वीजा हेतु 3,70,000 कम अर्जियां मिली हैं। यूएससीआईएस ने बताया कि उसे सिर्फ 1,99,000 H-1B अर्जियां मिलीं हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : Apr 19, 2017 09:12 pm IST, Updated : Apr 19, 2017 09:12 pm IST
इस साल H-1B वीजा अर्जियां में आई भारी गिरावट, सिर्फ 1.99 लाख लोगों ने ही किया अप्पलाई- India TV Paisa
इस साल H-1B वीजा अर्जियां में आई भारी गिरावट, सिर्फ 1.99 लाख लोगों ने ही किया अप्पलाई

वाशिंगटन। अमेरिका को 2018 के वित्त वर्ष के लिए H-1B वीजा हेतु 3,70,000 कम अर्जियां मिली हैं। यूनाइटेड स्टेट्स सिटिजनशिप एंड एमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) ने मंगलवार को बताया कि उसे अक्टूबर 2018 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष के लिए 1,99,000 H-1B अर्जियां मिलीं हैं।

यूएससीआईएस के आंकडे के मुताबिक वित्त वर्ष 2017 के लिए H-1B वीजा हेतु 236,000 अर्जियां आई थीं। अमेरिकी संसद कांग्रेस से मिले अधिकार के तहत यूएससीआईएस अधिकतम 6,5,0000 H-1B वीजा जारी कर सकता है। यूएससीआईएस ने पिछले दो वर्षों की तुलना में इस साल H-1B वीजा में गिरावट का कारण नहीं बताया है लेकिन विशेषज्ञों ने इसके विरूद्ध चल रहे शोर शराबे को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

अमेरिकी अधिकारियों के साथ वीजा मुद्दा उठा सकते हैं जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिया कि वह अपनी अमेरिका की आगामी यात्रा के दौरान अमेरिकी अधिकारियों के साथ वीजा का मुद्दा उठा सकते हैं। जेटली से यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योग की चिंता से अमेरिकी प्रशासन को अवगत कराएंगे, कहा, आईटी उद्योग का मुद्दा उचित अधिकारियों के साथ विचार विमर्श का मुद्दा है। इस पर विचार विमर्श कर लेने के बाद मैं आप को इसकी जानकारी आपको दूंगा।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement