Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Q3 Results : टाटा मोटर्स का मुनाफा 11 गुना बढ़कर हुआ 1,215 करोड़, आय में भी हुआ 16 फीसदी का इजाफा

Q3 Results : टाटा मोटर्स का मुनाफा 11 गुना बढ़कर हुआ 1,215 करोड़, आय में भी हुआ 16 फीसदी का इजाफा

देश की जानीमानी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का मुनाफा वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में करीब 11 गुना बढ़कर 1215 करोड़ रुपए रहा है जबकि वित्त वर्ष 2017 की इसी अवधि के दौरान कंपनी को 112 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

Edited by: Manish Mishra
Updated : February 05, 2018 17:58 IST
Tata Motors- India TV Paisa
Tata Motors

नई दिल्‍ली। देश की जानीमानी ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का मुनाफा वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में करीब 11 गुना बढ़कर 1215 करोड़ रुपए रहा है जबकि वित्त वर्ष 2017 की इसी अवधि के दौरान कंपनी को 112 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 16% बढ़कर 74,156 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही के दौरान टाटा मोटर्स की आय 63,933 करोड़ रुपए थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का EBITDA 4,816 करोड़ रुपए से बढ़कर 8671 करोड़ रुपए रहा है। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन 7.5 फीसदी से बढ़कर 11.7 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडएलोन मुनाफा 183.7 करोड़ रुपए रहा जो वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में 1045.9 करोड़ रुपए था।

वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडएलोन आय 57.8 फीसदी बढ़कर 16101.6 करोड़ रुपए रही जो वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में 10205.4 करोड़ रुपए थी।

सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडएलोन EBITDA 17.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,383 करोड़ रुपए रहा। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडएलोन EBITDA मार्जिन 0.2 फीसदी से बढ़कर 8.6 फीसदी रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement