Thursday, March 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. R&D पर 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी वेदांता रिसोर्सेज, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए है उत्‍साहवर्धक समय

R&D पर 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी वेदांता रिसोर्सेज, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए है उत्‍साहवर्धक समय

खनन कंपनी वेदांता रिसोर्सेज ने कहा है कि वह आने वाले समय में अनुसंधान व विकास (R&D) गतिविधियों पर तीन करोड़ डॉलर (लगभग 200 करोड़ रुपए) निवेश करेगी।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Published on: August 06, 2016 14:02 IST
R&D पर 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी वेदांता रिसोर्सेज, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए है उत्‍साहवर्धक समय- India TV Paisa
R&D पर 200 करोड़ रुपए खर्च करेगी वेदांता रिसोर्सेज, भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के लिए है उत्‍साहवर्धक समय

लंदन। खनन कंपनी वेदांता रिसोर्सेज ने कहा है कि वह आने वाले समय में अनुसंधान व विकास (R&D) गतिविधियों पर तीन करोड़ डॉलर (लगभग 200 करोड़ रुपए) निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने यह जानकारी दी।

अग्रवाल ने लंदन में सूचीबद्ध इस कंपनी की सालाना आम बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, कंपनी अपनी सभी आस्तियों के लिए श्रेष्ठ प्रौद्योगिकी में निवेश करना जारी रखेगी। इस मद में अनुसंधान एवं विकास कार्यक्रम के लिए तीन करोड़ डॉलर की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि यह भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए काफी उत्साहवर्धक समय है। इससे वैश्विक स्तर पर जिंसों के लिए मांग में तेजी आएगी।

उन्होंने कहा, जिंस क्षेत्र में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है, मेरा विश्वास है कि बुरा समय बीत चुका है। वेदांता के पास उच्च गुणवत्ता वाले क्षेत्रों में संपत्तियां हैं। चुनौतीपूर्ण बाजार में हमने अपनी कम लागत वाले उत्पादक की क्षमता को प्रदर्शित किया है साथ ही जिंसों के दाम भी कम रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि कंपनी के पास मुक्त नकदी का मजबूत प्रवाह बना रहा और उसका शुद्ध और सकल कर्ज भी कम हुआ है और मजबूत मुनाफा मार्जिन रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement