Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जयपुर में पिछले साल 8,388 करोड़ रुपये में बिके 10,695 घर, जानिए पहले से कितने बढ़ गए भाव

जयपुर में पिछले साल 8,388 करोड़ रुपये में बिके 10,695 घर, जानिए पहले से कितने बढ़ गए भाव

प्रॉपइक्विटी के संस्थापक समीर जसूजा ने बिक्री मूल्य में वृद्धि का श्रेय रियल एस्टेट परियोजनाओं की बढ़ती लागत को दिया, क्योंकि भूमि, श्रम और निर्माण सामग्री की कीमतों में वृद्धि हुई है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Feb 16, 2025 22:56 IST, Updated : Feb 16, 2025 22:56 IST
प्रॉपर्टी
Photo:FILE प्रॉपर्टी

जयपुर में साल 2024 में घरों की बिक्री 5% बढ़कर 10,695 यूनिट हो गई, लेकिन मूल्य के लिहाज से यह 39% बढ़कर 8,388 करोड़ रुपये हो गई। रियल एस्टेट डेटा विश्लेषक कंपनी प्रॉपइक्विटी ने यह जानकारी दी है। प्रॉपइक्विटी के अनुसार, 2023 में राजस्थान की राजधानी में घरों की बिक्री 10,187 यूनिट रही थी, जिसका मूल्य 6,019 करोड़ रुपये था। प्रॉपइक्विटी के संस्थापक समीर जसूजा ने बिक्री मूल्य में वृद्धि का श्रेय रियल एस्टेट परियोजनाओं की बढ़ती लागत को दिया, क्योंकि भूमि, श्रम और निर्माण सामग्री की कीमतों में वृद्धि हुई है। इसके अलावा, डेवलपर्स अधिक प्रीमियम और लग्जरी आवास परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं, जिससे बिक्री मूल्य में वृद्धि हो रही है।

इन शहरों में भी बढ़ी सेल्स

प्रॉपइक्विटी ने हाल ही में दूसरी श्रेणी के 15 प्रमुख शहरों के आंकड़े जारी किए हैं, जहां कुल आवास बिक्री 2024 में 4% बढ़कर 1,78,771 इकाई हो गई, जो 2023 में 1,71,903 थी। मूल्य के संदर्भ में, बिक्री 20% बढ़कर 1,52,552 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023 के दौरान 1,27,505 करोड़ रुपये थी। ये 15 शहर- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गांधीनगर, नासिक, जयपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, मोहाली, विशाखापत्तनम, लखनऊ, कोयंबटूर, गोवा, भोपाल और तिरुवनंतपुरम हैं।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 23,450 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए खरीदे प्लॉट्स

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 23,450 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजनाओं के विकास के लिए चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 12 प्लॉट्स का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने मजबूत उपभोक्ता मांग के बीच कारोबार का विस्तार करने के लिए चालू तिमाही में और अधिक प्लॉट्स खरीदने की योजना बनाई है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नए कारोबार विकास के तहत भूमि का अधिग्रहण किया है तथा भूस्वामियों के साथ साझेदारी भी की है। पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि ‘दिसंबर तिमाही के दौरान कारोबारी विकास बहुत मजबूत रहा।’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान लगभग 11,000 करोड़ रुपये की कुल बुकिंग क्षमता वाली नई परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए हैं। गोदरेज ने कहा कि अप्रैल-दिसंबर के दौरान कारोबार विकास 23,000 करोड़ रुपये को पार कर गया।

(पीटीआई/भाषा)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement