Tuesday, April 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सांसदों की सैलरी में 24% का बंपर इजाफा, भत्ते में भी बढ़ोतरी, पूर्व सांसदों को अब मिलेगी मोटी पेंशन

सांसदों की सैलरी में 24% का बंपर इजाफा, भत्ते में भी बढ़ोतरी, पूर्व सांसदों को अब मिलेगी मोटी पेंशन

सांसदों को फिलहाल हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती है, जिसे बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये किया जा रहा है। सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जा रहा है। इसके साथ ही, पूर्व संसदों की मासिक पेंशन को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये किया जा रहा है।

Reported By : Devendra Parashar Written By : Sunil Chaurasia Updated : March 24, 2025 18:11 IST
mp, salary of mp in india, daily allowance of mps, allowance of mp, allowance of mp in india, monthl
Photo:PTI सांसदों की सैलरी और दैनिक भत्ते में इजाफा

Salary of MPs: देश के तमाम सांसदों की सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी होने जा रही है। इतना ही नहीं, सांसदों के दैनिक भत्ते में भी इजाफा होने जा रहा है। इसके साथ ही, पूर्व सांसदों को मिलने वाली पेंशन में भी बढ़ोतरी होने जा रही है। सांसदों को फिलहाल हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती है, जिसे 24 प्रतिशत बढ़ाकर 1.24 लाख रुपये किया जा रहा है। सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता भी 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये किया जा रहा है। इसके साथ ही, पूर्व संसदों की मासिक पेंशन को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 31,000 रुपये किया जा रहा है।

सांसदों को हर महीने मिलेंगे कुल 2.54 लाख रुपये

संसदीय कार्य मंत्रालय ने कहा कि सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पूर्व सांसदों की पेंशन में होने वाली ये बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगी। ये बदलाव संसद सदस्यों के वेतन, भत्ते और पेंशन अधिनियम, 1954 द्वारा मिली शक्तियों का इस्तेमाल कर किया गया है और ये इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में उल्लिखित लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (Cost Inflation Index) पर आधारित है। सैलरी, निर्वाचन क्षेत्र और ऑफिस के भत्ते को मिलाकर, मौजूदा सांसदों को अब हर महीने कुल 2,54,000 रुपये की सैलरी मिलेगी। बताते चलें कि सदन के चलने वाले सत्र के दौरान सांसदों को दैनिक भत्ता मिलता है।

Salary of MPs in India

Image Source : INDIA TV
सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी

हर 5 साल में बढ़ती है सांसदों की सैलरी

बताते चलें कि पिछली बार साल 2018 में सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी की गई थी। उस समय सांसदों की सैलरी बढ़ाकर 1,00,000 रुपये कर दिया गया था। साल 2018 में, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने महंगाई के अनुसार हर 5 साल में सांसदों की सैलरी में ऑटोमैटिक रिवीजन के लिए एक कानून का प्रस्ताव रखा था। भारत में सांसदों को सैलरी के साथ-साथ कई तरह के भत्ते और सुविधाएं मिलती हैं। सैलरी के अलावा, सांसदों को निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में हर महीने 70,000 रुपये और ऑफिस भत्ते के लिए हर महीने 60,000 रुपये मिलते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement