Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IMF छोड़ने जा रहीं गीता गोपीनाथ का हुआ प्रमोशन, अब संभालेंगी प्रथम उप प्रबंध निदेशक का पद

IMF छोड़ने जा रहीं गीता गोपीनाथ का हुआ प्रमोशन, अब संभालेंगी प्रथम उप प्रबंध निदेशक का पद

भारतीय-अमेरिकी गीता आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री बनने वाली पहली महिला हैं।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : December 03, 2021 12:15 IST
IMF छोड़ने जा रहीं गीता...- India TV Paisa
Photo:TIME

IMF छोड़ने जा रहीं गीता गोपीनाथ का हुआ प्रमोशन, अब संभालेंगी प्रथम उप प्रबंध निदेशक का पद

Highlights

  • गीता गोपीनाथ को पदोन्नत कर IMF का प्रथम उप प्रबंध निदेशक बनाया जा रहा है
  • गोपीनाथ, जनवरी 2022 में हार्वर्ड में अपने शैक्षणिक पद पर लौटने वाली थीं
  • गीता ने आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में तीन साल काम किया है

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ को पदोन्नत कर संगठन का प्रथम उप प्रबंध निदेशक (एफडीएमडी) बनाया जा रहा है। वह इस पद पर जेफ्री ओकामोटो की जगह लेंगी जो अगले साल की शुरुआत में आईएमएफ छोड़ने की योजना बना रहे हैं। गोपीनाथ, जनवरी 2022 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अपने शैक्षणिक पद पर लौटने वाली थीं। उन्होंने आईएमएफ के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में तीन साल काम किया है। 

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा, "जेफ्री और गीता दोनों शानदार सहयोगी हैं - मैं जेफ्री को जाते हुए देखकर दुखी हूं, लेकिन साथ ही, मुझे खुशी है कि गीता ने हमारे साथ बने रहने और एफडीएमडी के रूप में नयी जिम्मेदारी स्वीकार करने का फैसला किया है।" 

जॉर्जीवा ने कहा कि आईएमएफ के काम में गोपीनाथ का योगदान पहले से ही असाधारण रहा है, विशेष रूप से "वैश्विक अर्थव्यवस्था और आईएमएफ की, हमारे जीवन के सबसे खराब आर्थिक संकट के उतार-चढ़ाव से पार पाने में, मदद करने में उन्होंने असाधारण नेतृत्व" का परिचय दिया। 

भारतीय-अमेरिकी गीता आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री बनने वाली पहली महिला हैं। गीता ने पदोन्नत किए जाने पर कहा कि वह इस अवसर के लिए क्रिस्टलिना और आईएमएफ बोर्ड की आभारी हैं और आईएमएफ के शानदार सहयोगियों के साथ करीबी सहयोग करने को लेकर उत्साहित हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement