
Gold Rate Today : इजराइल द्वारा ईरान पर जबरदस्त हमला करने के बाद दुनिया में एक बार फिर भारी तनाव पैदा हो गई है। इसका सीधा असर सोने की कीमतों पर देखने को मिला है। शुक्रवार सुबह सोने की घरेलू कीमतों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव आसमान पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाला सोना 1.80 फीसदी या 1772 रुपये की बढ़त के साथ 1,00,164 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके साथ ही वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
चांदी में भी आया उछाल
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी चांदी हरे निशान पर ट्रेड करती दिखाई दी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर शु्क्रवार सुबह 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी 0.51 फीसदी या 540 रुपये की बढ़त के साथ 1,06,425 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतों में भारी तेजी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव शुक्रवार सुबह 1.11 फीसदी या 37.80 डॉलर की बढ़त के साथ 3,440.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट 1.07 फीसदी या 36.37 डॉलर की बढ़त के साथ 3422.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव
सोने से इतर चांदी की वैश्विक कीमतें सपाट ट्रेड करती दिखी हैं। कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक भाव शुक्रवार सुबह 36.30 डॉलर प्रति औंस पर सपाट ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.25 फीसदी या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 36.25 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी।