सरकारी कंपनी NBCC (India) Ltd ने ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में स्थित अपनी दो प्रमुख आवासीय परियोजनाओं- Aspire Leisure Valley और Aspire Centurian Park—की कुल 609 यूनिट्स को ई-ऑक्शन के माध्यम से 1,070 करोड़ रुपये में बेच दिया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, बुधवार को शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय जानकारी में NBCC ने बताया कि इन यूनिट्स की कुल बिक्री कीमत 1,069.43 करोड़ रुपये रही। इस सौदे पर NBCC को 1% मार्केटिंग फीस प्राप्त होगी। हालांकि, कंपनी ने खरीदार की पहचान का खुलासा नहीं किया है।
ASPIRE का हुआ था गठन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अम्रपाली की अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए Amrapali Stalled Projects Investments Reconstruction Establishment (ASPIRE) बनाया गया था। इसके तहत एनबीसीसी को 38,000 फ्लैट पूरे करने और उन्हें खरीदारों को सौंपने की जिम्मेदारी दी गई थी। इन परियोजनाओं को पूरा करने की लागत लगभग 8,300 करोड़ रुपये आंकी गई थी।
बिक्री अधिकार खरीद लिए
इसी बीच, दिल्ली स्थित एयू रीयल एस्टेट ने पुष्टि की है कि उसने एनबीसीसी से Aspire Leisure Valley (फेज-2) और Aspire Centurian Park के बिक्री अधिकार खरीद लिए हैं। रियल्टी कंपनी के मुताबिक, 1,069 करोड़ रुपये की इस डील में 609 यूनिट्स शामिल हैं:
Aspire Leisure Valley की 462 यूनिट्स को AU Real Estate ने 696.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
Aspire Centurian Park की 147 यूनिट्स को 373.23 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया गया।
7,979 रुपये प्रति वर्ग फुट की शुरुआती कीमत
एयू रीयल एस्टेट के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने बताया कि कंपनी ने Aspire Leisure Valley परियोजना को 7,979 रुपये प्रति वर्ग फुट की शुरुआती कीमत पर बाजार में लॉन्च किया है। यह सौदा आम्रपाली परियोजनाओं को गति देने और अटके हुए घर खरीदारों को राहत पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, पहले नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह भारत सरकार, का नवरत्न उद्यम है। भारत और विदेशों में फैले संचालन के साथ, कंपनी तीन बाजार केंद्रित क्षेत्रों में वर्गीकृत है- पीएमसी (परियोजना प्रबंधन परामर्श, ईपीसी (इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) और आरई (रियल एस्टेट)






































