Saturday, April 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. टॉप गियर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, सेमीकंडक्टर की सप्लाई से धड़ाधड़ बिके कार स्कूटर और बाइक

टॉप गियर में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, सेमीकंडक्टर की सप्लाई से कार स्कूटर और बाइक की बिक्री में उछाल

पैसेंजर व्हीकल श्रेणी की थोक बिक्री जुलाई, 2022 में बढ़कर 2,93,865 इकाइयों पर पहुंच गई। जबकि एक साल पहले यह 2,64,442 इकाई थी।

Indiatv Paisa Desk Written By: Indiatv Paisa Desk
Updated on: August 13, 2022 14:04 IST
Tata Showroom- India TV Paisa
Photo:PTI Tata Showroom

Car Sales: अगर आप भी मारुति या महिंद्रा की गाड़ी के लिए लंबी वेटिंग में लगे हुए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सेमीकंडक्टर की कमी से बीते 2 साल से जूझ रही इंडस्ट्री एक बार फिर टॉप गियर में है। सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार आने से कंपनियां त्योहार से पहले उत्पादन बढ़ा रही हैं। जुलाई में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ गई। 

कारों की बिक्री में जोरदार

वाहन विनिर्माताओं के संगठन ‘सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स’ (सियाम) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों आंकड़ों के अनुसार, पैसेंजर व्हीकल श्रेणी की थोक बिक्री जुलाई, 2022 में बढ़कर 2,93,865 इकाइयों पर पहुंच गई। जबकि एक साल पहले यह 2,64,442 इकाई थी। यात्री कारों की आपूर्ति जुलाई में 10 फीसदी बढ़कर 1,43,522 इकाई हो गई वहीं यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री पिछले वर्ष के जुलाई की 1,24,057 इकाई के मुकाबले 11 फीसदी बढ़कर जुलाई 2022 में 1,37,104 इकाई हो गई। वैन की आपूर्ति इस वर्ष जुलाई में 13,239 इकाई हो गई। 

car sales
Image Source : FILE
car sales

दोपहिया की भी बढ़ी बिक्री 

इस साल मोटरसाइकिलों और स्कूटर की थोक बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 13,81,303 इकाई पर पहुंच गई। इसके अलावा तिपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री भी आलोच्य महीने में उछलकर 31,324 इकाई हो गई। जुलाई, 2021 में यह आंकड़ा 18,132 इकाई का था। 

अभी भी 2016 के मुकाबले कम है बिक्री

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि प्रवेश स्तर की यात्री कारें, दोपहिया वाहन और तिपहिया वाहनों का बाजार अभी भी पूरी तरह से उबरा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘जुलाई 2022 में दोपहिया वाहनों की बिक्री जुलाई 2016 की तुलना में अभी भी कम है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement