Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PM मोदी का मिशन 'विकसित भारत', नीति आयोग की बैठक में राज्यों को मिला ये नया टास्क

PM मोदी का मिशन 'विकसित भारत', नीति आयोग की बैठक में राज्यों को मिला ये नया टास्क

नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में PM मोदी ने मिशन 'विकसित भारत' के लक्ष्य को दोहराया और इसको पूरा करने के लिए राज्यों को मिलकर काम करने की सलाह दी।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : May 24, 2025 20:42 IST, Updated : May 24, 2025 20:42 IST
PM Modi with Chief Ministers of states
Photo:PTI राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी

नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक में PM मोदी ने मिशन 'विकसित भारत' के लक्ष्य को दोहराया और इसको पूरा करने के लिए राज्यों को मिलकर काम करने की सलाह दी। मोदी ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत विकसित होगा। यह इसके 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षा है। नीति आयोग के शीर्ष निकाय शासी परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं। मोदी ने कहा​ कि हमारा लक्ष्य हर राज्य को विकसित, हर शहर को विकसित, हर नगर पालिका को विकसित और हर गांव को विकसित बनाना होना चाहिए। अगर हम इस दिशा में काम करेंगे तो हमें विकसित भारत बनने के लिए 2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्यों को अपने-अपने यहां सभी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप कम से कम एक पर्यटन गंतव्य विकसित करना चाहिए।’’ 

एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य का मिला मंत्र

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘एक राज्य: एक वैश्विक गंतव्य’ का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इससे पर्यटन गंतव्य के रूप में आस-पास के शहरों के विकास का रास्ता साफ होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है, ऐसे में हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। वृद्धि, नवोन्मेष और पर्यावरण अनुकूल पहल भारत के शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए।’’ मोदी ने कार्यबल में महिलाओं को शामिल करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें ऐसे कानून और नीतियां बनानी चाहिए, जिससे उन्हें कार्यबल में सम्मानपूर्वक जोड़ा जा सके।’’ ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के साथ पहली बड़ी बैठक है। 

रोजगार सृजन पर जोर देने का निर्देश दिया 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निवेश को प्रोत्साहित करने तथा रोजगार सृजन के लिए नीतिगत बाधाओं को दूर करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार और राज्य मिलकर 'टीम इंडिया' की तरह काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। नीति आयोग की 10वीं शासी परिषद की बैठक के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी लोगों ने सर्वसम्मति से पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की 10 साल की यात्रा ‘विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राष्ट्र को तैयार करने’ के लिए थी। 

31 राज्यों के मुख्यमंत्री हुए शामिल 

इस बार नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक का मुख्य विषय था— ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’। बैठक में कुल 36 में से 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और उप-राज्यपालों ने हिस्सा लिया, जो अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी में से एक मानी जा रही है। हालांकि कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, बिहार और पुडुचेरी के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्होंने पहले से ही अपनी अनुपस्थिति के बारे में सूचना दे दी थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमें देश के विकास की रफ्तार को और तेज करना होगा। अगर केंद्र और सभी राज्य मिलकर ‘टीम इंडिया’ की भावना से काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।" यह बैठक न केवल राज्यों की भागीदारी का प्रतीक थी, बल्कि विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में केंद्र और राज्यों के साझा प्रयास का भी संकेत देती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement