Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ₹2000 नोट को लेकर लेटेस्ट अपडेट, ₹7,409 करोड़ मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास, जानें कितने प्रतिशत लौटे

₹2000 नोट को लेकर लेटेस्ट अपडेट, ₹7,409 करोड़ मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास, जानें कितने प्रतिशत लौटे

2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 रीजनल ऑफिस में अब भी उपलब्ध है। बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Aug 01, 2024 18:06 IST, Updated : Aug 01, 2024 18:08 IST
नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट - India TV Paisa
Photo:FILE नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किए गए थे।

चलन से अब बाहर हो चुके 2000 रुपये के नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नया अपडेट जारी किया है। आरबीआई ने गुरुवार को अपने आंकड़ों  में बताया है कि 2,000 रुपये के 97.92 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गये हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, 7,409 करोड़ रुपये मूल्य के नोट अब भी लोगों के पास मौजूद हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2,000 रुपये मूल्य के बैंक नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी।

बैंक शाखाओं में 7 अक्टूबर, 2023 तक थी सुविधा

खबर के मुताबिक, 19 मई, 2023 की स्थिति के मुताबिक, उस समय चलन में 2,000 रुपये के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। यह 31 जुलाई, 2024 को घटकर 7,409 करोड़ रुपये रह गया। आरबीआई ने कहा कि इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 97.92 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गए हैं। 2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी।

RBI के 19 रीजनल ऑफिस में अब भी कर सकते हैं जमा

चलन से हटाए गए 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों (रीजनल ऑफिस) में उपलब्ध है। आरबीआई के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज रहे हैं। यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है।

इन शहरों में है आरबीआई कार्यालय

बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किए गए थे। आम लोगों में 2000 रुपये के नोट के इस्तेमाल में रुचि काफी घटती चली गई थी। लोग काफी असहज महसूस करने लगे थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement