
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि टर्किश एयरलाइंस के साथ उसकी पार्टनरशिप से भारतीय यात्रियों और देश की अर्थव्यवस्था को कई फायदे मिलते हैं। एयरलाइन कंपनी ने कहा कि इस पार्टनरशिप से कनेक्टिविटी बेहतर होती है और अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी ज्यादा किफायती हो जाती है। इंडिगो की ये टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब पाकिस्तान का समर्थन करने और भारत के खिलाफ हमले में इस्तेमाल करने के लिए ड्रोन भेजने वाले तुर्की का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है। देशभर में तुर्की के सामान और ट्रैवल को बॉयकॉट कर रहे हैं। कुछ ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स और ग्रुप्स ने भी लोगों को तुर्की न जाने की सलाह जारी की है।
इंडिगो ने दिया द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते का हवाला
फिलहाल, इंडिगो टर्किश एयरलाइंस से किराये पर लिए गए दो प्लेन के साथ इस्तांबुल के लिए डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट करती है। इसके अलावा ये यूरोप और अमेरिका में 40 से ज्यादा जगहों पर कोडशेयर सीटें भी मुहैया कराती है। कोडशेयर पार्टनरशिप के तहत एयरलाइन अपने यात्रियों को अपनी पार्टनर एयरलाइन पर बुक कर सकती है और टिकट एक ही रहता है। इंडिगो के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि भारत और तुर्की के बीच जारी एयर ट्रैवल को द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते (ASA) और भारत से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं के समग्र निर्माण के संदर्भ में देखा जाना चाहिए।
भारत से तुर्की और तुर्की से भारत की हर हफ्ते 14-14 फ्लाइट ऑपरेट करती है कंपनी
हवाई सेवा समझौते के तहत तुर्की और भारत की एयरलाइंस को दोनों देशों के बीच हर हफ्ते कुल 56 फ्लाइट्स ऑपरेट करने की अनुमति मिली है। घरेलू एयरलाइंस भारत से तुर्की और तुर्की से भारत के लिए हर हफ्ते 14-14 फ्लाइट्स ऑपरेट करती हैं। इतनी ही फ्लाइटों के ऑपरेशन की अनुमति तुर्की की एयरलाइंस को भी है। इंडिगो के अधिकारी ने कहा कि टर्किश एयरलाइंस के साथ साझेदारी से भारतीय यात्रियों और देश की अर्थव्यवस्था को कई फायदे मिलते हैं।
कोडशेयर से अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है एयरलाइन कंपनी
लंबी दूरी की फ्लाइट्स की अतिरिक्त क्षमता ने भारतीय यात्रियों के लिए उचित हवाई किराये पर सीटें उपलब्ध कराई हैं। इसके साथ ही अधिकारी ने कहा, ‘‘कोडशेयर साझेदारी ने इंडिगो को यूरोप और अमेरिका में लंबी दूरी के मार्केट में अपनी उपस्थिति बनाने में सक्षम बनाया है, जिससे आत्मनिर्भरता की नींव रखी गई है।’’ इंडिगो के पास 400 से ज्यादा प्लेन का फ्लीट है और ये रोजाना लगभग 2200 फ्लाइट्स संचालित करती है। एयरलाइन 90 से ज्यादा घरेलू और 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ती है। इसकी 10 कोडशेयर साझेदारी हैं।