Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बैंक अकाउंट में नहीं है 1 भी रुपया, तो भी कर सकते हैं UPI पेमेंट; जानिए पूरा प्रोसेस

बैंक अकाउंट में नहीं है 1 भी रुपया, तो भी कर सकते हैं UPI पेमेंट; जानिए पूरा प्रोसेस

डिजिटल इंडिया के दौर में पेमेंट सिस्टम लगातार स्मार्ट होता जा रहा है। अब एक ऐसी सुविधा शुरू हो गई है, जिसके जरिए अगर आपके बैंक अकाउंट में एक भी रुपया नहीं है, तो भी आप UPI पेमेंट कर सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस।

Edited By: Shivendra Singh
Published : Oct 09, 2025 01:41 pm IST, Updated : Oct 09, 2025 01:41 pm IST
UPI Payment,- India TV Paisa
Photo:PTI बैंक अकाउंट में पैसे न होने पर भी कर सकते हैं UPI पेमेंट

अब अगर आपके बैंक अकाउंट में 1 रुपये भी नहीं है, तो भी आप डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं! जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है, लेकिन अब यह BHIM UPI ऐप के नए फीचर UPI Circle की मदद से संभव हो गया है। इस फीचर से आप बिना बैलेंस के भी पैसे भेज सकते हैं, वो भी बिना किसी ब्याज या चार्ज के।

क्या है UPI Circle?

UPI सर्कल असल में भरोसे पर आधारित एक डिजिटल फीचर है। इसके जरिए आप अपने परिवार या भरोसेमंद दोस्तों को अपने बैंक अकाउंट से भुगतान करने की अनुमति दे सकते हैं। यानी, आप किसी को यह अधिकार दे सकते हैं कि वो आपकी मंजूरी या तय लिमिट के अंदर रहते हुए आपके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर सके। उदाहरण से समझते हैं- अगर आप किसी करीबी को 2000 रुपये की लिमिट तय कर देते हैं, तो वह व्यक्ति आपके अकाउंट से इतने रुपये तक किसी को भी UPI पेमेंट कर सकता है। खास बात यह है कि हर ट्रांजैक्शन पर आप चाहें तो खुद मैन्युअल परमिशन भी सेट कर सकते हैं।

कैसे एक्टिवेट करें UPI Circle फीचर?

इस फीचर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले BHIM UPI ऐप खोलें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  • अब आपको ऐप में “UPI Circle” का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अपने परिवार या भरोसेमंद दोस्तों को जोड़ने के लिए उनका मोबाइल नंबर, UPI ID या QR कोड स्कैन करें।
  • अब तय करें कि वे कितने रुपये तक का लेन-देन कर सकते हैं।
  • चाहें तो हर ट्रांजैक्शन के लिए आपकी मंजूरी (Approval) की शर्त भी लगा सकते हैं।
  • अंत में अपना UPI PIN डालकर कन्फर्म करें।
  • इसके बाद, आपका जोड़ा गया व्यक्ति अब आपकी ओर से पेमेंट कर सकता है, भले ही आपके अकाउंट में बैलेंस जीरो हो।

क्यों खास है यह फीचर

यह फीचर बुजुर्गों, छात्रों और घर के उन सदस्यों के लिए बेहद फायदेमंद है जो अक्सर पैसे की कमी के कारण डिजिटल पेमेंट नहीं कर पाते। इसके अलावा, यह इमरजेंसी में भी काम आता है, जैसे किसी को तुरंत भुगतान करना हो और आपके खाते में पैसा न हो।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement