Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Apple ने लॉन्च किया नया Mac Pro कंप्‍यूटर, कीमत 2.49 लाख रुपए से शुरू

Apple ने लॉन्च किया नया Mac Pro कंप्‍यूटर, कीमत 2.49 लाख रुपए से शुरू

Apple ने भारत में अपने पावरफुल Mac Pro का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्‍च किया है जिसकी कीमत 2,49 लाख रुपए से शुरू है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: April 06, 2017 14:47 IST
Powerful Machine : Apple ने लॉन्च किया नया Mac Pro कंप्‍यूटर, कीमत 2.49 लाख रुपए से शुरू- India TV Paisa
Powerful Machine : Apple ने लॉन्च किया नया Mac Pro कंप्‍यूटर, कीमत 2.49 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्‍ली। एक तरफ जहां Apple इस साल नया iPhone लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है वहीं कंपनी पुराने डिवाइस को अपडेट करने के मामले में भी पीछे नहीं है। हाल ही में Apple ने iPhone 7 और iPhone 7 plus को लाल रंग के नए वैरियंट और नया 9.7-इंच iPad लॉन्च किया था। अब कंपनी ने Mac Pro का अपग्रेडेड वर्जन भारत में लॉन्‍च किया है जिसकी कीमत 2,49 लाख रुपए से शुरू है।

यह भी पढ़ें : Huawei ने लॉन्‍च किया Honor 8 Pro, 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे से है लैस

क्‍या है Mac Pro?

Mac Pro एक डिवाइस है जो काफी प्रीमियम है। इसे MacBook Pro या iMac न समझिए। Mac Pro को सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया गया था। Intel Xenon प्रोसेसर वाले इस कंप्यूटर को दरअसल स्पीड और पावरफुल प्रोसेसिंग के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। यह डिवाइस Apple का सबसे पावरफुल कंप्यूटर है। Apple कंप्यूटर में तीन मॉडल हैं- iMac, iMac Mini और Mac Pro। इनमें से सबसे पावरफुल Mac Pro ही है। इसकी शुरुआती कीमत 2.50 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 3.30 लाख रुपए है।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से सस्‍ते पावरफुल बैटरी वाले स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

videocon_krypton3IndiaTV Paisa

Intex-AquaIndiaTV Paisa

Intex-Aqua-Ace-MiniIndiaTV Paisa

Lyf-Water-7 IndiaTV Paisa

Yu-Yureka-SIndiaTV Paisa

ये है Mac Pro का कन्फिगरेशन

Mac Pro में Intel Xenon E5 प्रोसेसर के साथ Dual AMD Fire Pro D500 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) दिया गया है। इसमें 16GB रैम दिया गया है जबकि इसके पुराने मॉडल में 12GB रैम दिया गया था। Mac Pro के टॉप वर्जन में 3.0GHz ऑक्टाकोर Inten Xenon E5 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें भी AMD Fire Pro D700 GPU के साथ 16GB रैम दिया गया है। दोनों मॉडल में रैम को अपग्रेड करके क्रमशः 32GB से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए इनमें 8GB और 16GB रैम मॉड्यूल था। Mac Pro के दोनों मॉडल में 256GB की इंटरनल स्टोरेज है। लेकिन इन्हें बढ़ा कर 512GB से 1TB तक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : लॉन्‍च हुआ Xiaomi Mi Pad 3, 13MP कैमरा और 6600 mAh की बैटरी से है लैस

दूसरे स्पेसिफिकेशन्स पिछले मॉडल जैसे ही हैं। इनमें 4 USB पोर्ट, 6 थंडरबर्ड पोर्ट, डुअल गीगाबिट इथरनेट और HDMI 1.4 Ultra HD पोर्ट्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें WiFi 802.11 और Bluetooth 4.0 दिए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement