Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. गैलेक्सी S7 और S7 Edge पर 12 हजार की छूट, जानिए इनमें क्या है खास

गैलेक्सी S7 और S7 Edge पर 12 हजार की छूट, जानिए इनमें क्या है खास

गैलेक्सी S7 और S7 Edge पर 12 हजार रूपए की भारी छूट मिल रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

Dharmender Chaudhary Dharmender Chaudhary
Updated on: December 22, 2016 15:40 IST
Samsung Festive Sale: गैलेक्सी S7 और S7 Edge पर 12 हजार रुपए तक की छूट, जानिए इनमें क्या है खास- India TV Paisa
Samsung Festive Sale: गैलेक्सी S7 और S7 Edge पर 12 हजार रुपए तक की छूट, जानिए इनमें क्या है खास

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी सैमसंग क्रिसमस के मौके पर धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इस नए ऑफर के तहत हाल में लॉन्च हुए गैलेक्सी S7 और S7 Edge पर 12 हजार रूपए तक की भारी छूट मिल रही है। छूट के बाद गैलेक्सी S7 की कीमत लगभग 33,958 रूपए और S7 Edge की कीमत लगभग 40,749 रूपए होगी। इन दोनों स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: 2016 में स्‍मार्टफोन बाजार में Samsung, और Freedom की रही सबसे अधिक चर्चा, स्‍वचालित कार भी बनी सुर्खियां        

गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 Edge के फीचर्स

  • दोनों ही स्मार्टफोंस में QHD डिस्प्ले है।
  • गैलेक्सी में S7 5.1-इंच की QHD डिस्प्ले और S7 Edge 5.5-इंच की QHD कर्व्ड Edge डिस्प्ले के लग है।
  • दोनों ही स्मार्टफोंस में एक्सीनोस 8890 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है।
  • आपको 32GB की स्टोरेज भी दोनों ही स्मार्टफोंस में मिल रही है।
  • इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।
  • फोन 12MP का ड्यूल-पिक्सेल कैमरा f/1.7 अपर्चर लेंस से लैस है।
  • सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वाइड एंगल दिया गया है।

Samsung ने पेश किया Dual स्‍क्रीन वाला फ्लिप स्‍मार्टफोन

samsung dual screen phone

sam-2IndiaTV Paisa

3 (97)IndiaTV Paisa

sam-1IndiaTV Paisa

samsung-flip-phone-indiatvpIndiaTV Paisa

मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस

  • S7 में आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
  • S7 Edge में आपको कुछ बड़ी यानी 3600mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है।
  • दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं साथ ही दोनों ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
  • इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोंस वाटरप्रूफ हैं जिन्हें IP68 सर्टिफिकेट मिला हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement