Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Honor ने लॉन्‍च किया Holly 4 स्‍मार्टफोन, 13MP रिअर कैमरा वाले इस फोन की कीमत है 11,999 रुपए

Honor ने लॉन्‍च किया Holly 4 स्‍मार्टफोन, 13MP रिअर कैमरा वाले इस फोन की कीमत है 11,999 रुपए

चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei की सब-ब्रांड Honor ने मंगलवार को भारत में एक बजट स्‍मार्टफोन Holly 4 को लॉन्‍च किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : Oct 03, 2017 03:10 pm IST, Updated : Oct 03, 2017 03:10 pm IST
Honor ने लॉन्‍च किया Holly 4 स्‍मार्टफोन, 13MP रिअर कैमरा वाले इस फोन की कीमत है 11,999 रुपए- India TV Paisa
Honor ने लॉन्‍च किया Holly 4 स्‍मार्टफोन, 13MP रिअर कैमरा वाले इस फोन की कीमत है 11,999 रुपए

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Huawei की सब-ब्रांड Honor ने मंगलवार को भारत में एक बजट स्‍मार्टफोन Holly 4 को लॉन्‍च किया है। इसकी कीमत 11,999 रुपए है। यह फोन 13MP रिअर कैमरा और 5MP फ्रंट शूटर के साथ आता है।

यह डिवाइस ग्रे, गोल्‍ड और सिल्‍वर रंग में कंपनी के 30,000 रिटेल प्‍वाइंट्स पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करा दिया गया है। हुवेई कंज्‍यूमर बिजनेस ग्रुप इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्‍स, पी संजीव ने एक बयान में कहा कि तेज फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ खूबसूरत मेटालिक डिजाइन वाला ये स्‍मार्टफोन हमारे लिए एक बड़ा विजेता होगा।

मेटल बॉडी 8.2 एमएम स्लिम डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दोहरे काम करता है। इसे पिक्‍चर, पिक कॉल और टेक पिक्‍चर के जरिये ब्राउजिंग जैसे काम करने के लिए कन्‍फीगर्ड किया गया है। Holly 4 में 3020 एमएएच की दमदार बैटरी है। यह फोन क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 430 ओक्‍टा-कोर 64 बिट प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 5 इंच एचडी डिस्‍प्‍ले, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।इस फोन के कैमरा में यूनिक मोड्स भी हैं जैसे टाइमलैप्‍स, स्‍लो मोशन, प्रो वीडियो और प्रो पिक्‍चर।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Gadgets से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement