Thursday, May 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. लॉन्‍च हुआ बजट स्‍मार्टफोन Honor 6A, फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन से है लैस

लॉन्‍च हुआ बजट स्‍मार्टफोन Honor 6A, फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन से है लैस

Huawei ने अपने Honor ब्रांड के तहत नया बजट स्मार्टफोन Honor 6A लॉन्च कर दिया है। इसकी अधिकतम कीमत करीब 9,400 रुपए है।

Manish Mishra Manish Mishra
Published on: May 24, 2017 11:03 IST
लॉन्‍च हुआ बजट स्‍मार्टफोन Honor 6A, फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन से है लैस- India TV Paisa
लॉन्‍च हुआ बजट स्‍मार्टफोन Honor 6A, फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड के लेटेस्‍ट वर्जन से है लैस

नई दिल्‍ली। Huawei ने अपने Honor ब्रांड के तहत नया बजट स्मार्टफोन Honor 6A लॉन्च कर दिया है। Honor 6A स्मार्टफोन के 2GB रैम/16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 7,500 रुपए) और 3GB रैम/32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,400 रुपए) है। बता दें कि कंपनी ने Honor 6A को अभी चीन के बाजार में लॉन्‍च किया है जो 1 जून से उपलब्ध होगा। यह स्‍मार्टफोन गोल्ड, सिल्वर, ब्लू और पिंक कलर वैरिएंट में उपलब्‍ध होगा। फोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अल्‍काटेल ने भारत में लॉन्‍च किया पिक्‍सी 4(7) टैबलेट, कीमत 3999 रुपए से शुरू

Honor 6A के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

Honor 6A में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सेल) एचडी डिस्प्ले है। इसमें 64-बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एंड्रेनो 505 GPU दिया गया है। फोन 2GB रैम/16GB स्टोरेज और 3GB रैम/32GB स्टोरेज वरिएंट में मिलेगा। Honor 6A की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह 4G VoLTE को भी सपोर्ट करता है। Honor 6A में ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 7.0 नूगा है जिसके ऊपर ईएमयूआई 5.1 पर स्किन दी गई है। यह हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3020 mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़ें : Micromax लेकर आई नए Nokia 3310 का क्लोन, एक जैसे हैं फीचर्स और कीमत आधी

Honor 6A का कैमरा

Honor 6A में 13MP रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, PDAF, 28एमएम 5P लेंस सपोर्ट करता है। कैमरे से 1080 पिक्सेल तक वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा है। हॉनर 6ए में एक फिंगरप्रिंट सेंसर है जिससे 0.5 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement