
TikTok receives highest number of user info, content removal requests from India
नयी दिल्ली: भारत ने 2019 के पहले छह महीने के दौरान टिकटॉक पर उपयोक्ताओं की सूचनाएं मंगाने तथा सामग्रियां हटाने का सबसे अधिक अनुरोध किया। भारत के बाद अमेरिका और जापान जैसे देशों का स्थान रहा। छोटे वीडियो अपलोड करने की सुविधा देने वाली कंपनी टिकटॉक ने अपनी पहली पारदर्शिता रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। उसने कहा कि आलोच्य अवधि के दौरान भारत ने 143 उपयोक्ताओं के खातों की सूचनाएं मंगाने के लिये 107 अनुरोध किये।
इसके अलावा भारत ने नौ खाते हटाने के लिये 11 अनुरोध किये। इसके आधार पर आठ खातों तथा चार सामग्रियों को हटाया गया। इस दौरान उपयोक्ताओं की सूचनाएं मंगाने के मामले में भारत के बाद अमेरिका ने 79 अनुरोध किये। अमेरिका ने सात खाते हटाने के लिये कुल छह अनुरोध किये। उललेखनीय है कि फेसबुक, ट्विटर, गूगल आदि जैसी वैश्विक कंपनियों ने पिछले कुछ साल से पारदर्शित रिपोर्ट लाने की शुरुआत की हैं।