Sunday, February 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. आईपीओ
  4. IPO निवेशकों के लिए मौके ही मौके, अगले हफ्ते ये कंपनियां लाएंगी अपना आईपीओ

IPO निवेशकों के लिए मौके ही मौके, अगले हफ्ते ये कंपनियां लाएंगी अपना आईपीओ

अगले हफ्ते आईपीओ निवेशकों के लिए काफी बिजी रहने वाला है। कई नई कंपनियां बाजार में लिस्ट होंगी। वहीं, निवेश के लिए नए आईपीओ भी खुलेंगे।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 26, 2025 13:04 IST, Updated : Jan 26, 2025 13:04 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

IPO News: आईपीओ बाजार में हलचल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में कई कंपनियां मार्केट से पैसा जुटाने के लिए आईपीओ ले कर आ रही है। इनमें डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर और मालपानी पाइप्स, 2 मेनबोर्ड आईपीओ शामिल होंगे। वहीं, कई कंपनियों की लिस्टिंग शेयर मार्केट में होगी। पिछले सप्ताह, बाजार में डेंटा वाटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ खुला था, जिसे निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह आईपीओ 221.5 गुना के साथ वर्ष 2025 में सबसे अधिक सब्सक्राइब होने वाला इश्यू बन गया। आइए एक नजर डालते हैं, अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट के हलचल पर। 

अगले हफ्ते ये आईपीओ खुलेंगे 

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर आईपीओ

डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर आईपीओ 29 जनवरी से 31 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ₹3,027.26 करोड़ का यह आईपीओ एक बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें ₹300 करोड़ मूल्य के 0.75 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और ₹2,727.26 करोड़ मूल्य के 6.78 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। डॉ. अग्रवाल हेल्थकेयर के लिए आईपीओ मूल्य बैंड ₹382 और ₹402 प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है। 

मालपानी पाइप्स आईपीओ

मालपानी पाइप्स आईपीओ 29 जनवरी से 31 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यह ₹25.92 करोड़ मूल्य का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 28.80 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल है। आईपीओ के लिए मूल्य बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। 

एच.एम. इलेक्ट्रो मेच आईपीओ

एच.एम. इलेक्ट्रो मेच आईपीओ 24 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 28 जनवरी तक खुला रहेगा। यह आईपीओ ₹27.74 करोड़ मूल्य का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 36.99 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल है। एच.एम. इलेक्ट्रो मेच आईपीओ क प्राइस बैंड ₹71 और ₹75 प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है। 

जीबी लॉजिस्टिक्स आईपीओ

जीबी लॉजिस्टिक्स के आईपीओ के लिए बोली 24 जनवरी को शुरू हुई और 28 जनवरी को समाप्त होगी। यह आईपीओ ₹25.07 करोड़ मूल्य का बुक-बिल्ट इश्यू है, जिसमें 24.58 लाख शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

सीएलएन एनर्जी आईपीओ

सीएलएन एनर्जी के आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 23 जनवरी को खुला और 27 जनवरी को बंद होगा। ₹72.30 करोड़ मूल्य का यह आईपीओ पूरी तरह से 28.92 लाख शेयरों वाला एक नया इश्यू है।

ये आईपीओ मार्केट में होंगे लिस्ट 

  1. डेंटा वाटर आईपीओ: डेंटा वाटर आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 27 जनवरी को पूरा होने की उम्मीद है। डेंटा वाटर आईपीओ बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध होगा और संभावित लिस्टिंग तिथि बुधवार, 29 जनवरी तय की गई है।
  2. कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक आईपीओ: कैपिटलनंबर्स इन्फोटेक आईपीओ 27 जनवरी को बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा।
  3. रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ: रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि बुधवार, 29 जनवरी तय की गई है।
  4. सीएलएन एनर्जी आईपीओ: सीएलएन एनर्जी आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि गुरुवार, 30 जनवरी तय की गई है।
  5. जीबी लॉजिस्टिक्स आईपीओ: जीबी लॉजिस्टिक्स आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि शुक्रवार, 29 जनवरी तय की गई है। 31.
  6. एच.एम. इलेक्ट्रो मेच आईपीओ: एच.एम. इलेक्ट्रो मेच आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग तिथि शुक्रवार, 31 जनवरी तय की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। IPO News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement